- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान विधानसभा में शानदार जीत के बाद आज सीएम भजनलाल के कैबिनेट का विस्तार किया गया है. जिसमें 25 विधायकों ने शपथग्रहण की है. इस समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने सभी को मंत्री पद की शपथ दिलाई है. राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा ने इस मंत्रिमंडल में किरोड़ीलाल मीणा समेत गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन राठौड़ को शामिल किया है. आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शपथग्रहण करने के 15 दिन बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है.
12 लोगों को कैबिनेट मंत्री की दिलाई शपथ
डॉ किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर,हेमंत मीणा,कन्हैया लाल चौधरी और सुमित गोदारा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबू लाल खराड़ी, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत.
इन विधायकों को दिलाई गई राज्यमंत्री की शपथ
संजय शर्मा, मंजू बाघमार, विजय सिंह चौधरी, केके विश्नोई,जवाहर सिंह बेढ़म, गौतम दक, झाबर सिंह खर्रा, सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, हीरालाल नागर, ओटाराम देवासी.
बीजेपी ने जीती थीं 115 सीटें
गौरतलब है कि बीजेपी ने बीते राजस्थान के विधानसभा चुनाव में 115 सीटों पर जीत दर्ज की है. दूसरी ओर कांग्रेस 69 सीटों पर ही सीमट गई. हालांकि पूरे राज्य में कुल 200 सीटें हैं लेकिन एक सीट पर चुनाव को टाल दिया गया था क्योंकि यहां उम्मीदवार की मृत्यु हो गई थी. वहीं 199 सिटों पर चुनाव किया गया था. जिसमें बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है.
BJP ने चौंकाते हुए भजनलाल शर्मा को सौंपी राज्य की चाबी
जब बीजेपी ने राजस्थान में जीत हासिल की तो लोगों की अटकलें राज्य के सीएम को लेकर लगाई जा रही थी. फिर अचानक से बीजेपी ने सबको चौंकाते हुए भजनलाल शर्मा को राजस्थान के नए सीएम पद पर तैनात कर दिया. जिसकी शपथ उन्होंने 15 दिसंबर को ही ली है. वहीं उनके साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ दिलाई गई.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.