- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
देश में सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस नया रिकॉर्ड बनाने वाली है. दरअसल, इन ट्रेनों की संख्या जल्द ही 50 होने वाली है. आज प्रधानमंत्री मोदी 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं, जिसके बाद इन ट्रेनों की हाफ सेंचुरी पूरी हो जाएगी. फिलहाल देश में 40 वंदे भारत ट्रेनें देश के अलग-अलग रूट्स पर चल रही हैं. आज जिन ट्रेनों को PM हरी झंडी दिखाने वाले हैं इनमें लखनऊ-देहरादून, पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, कलबुर्गी-बेंगलुरु, रांची-वाराणसी और खजुराहो-दिल्ली शामिल हैं.
इसके अलावा रेल मंत्रालय अहमदाबाद-मुंबई, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम और मैसूरु-चेन्नई रूटों पर वंदे भारत ट्रेनों का दूसरा सेट शुरू करेगा.बता दें, चार मौजूदा वंदे भारत ट्रेनों के रूट बढ़ाए जाएंगे. अहमदाबाद-जामनगर ट्रेन अब द्वारका जाएगी. अजमेर-दिल्ली ट्रेन चंडीगढ़ तक चलेगी. गोरखपुर-लखनऊ ट्रेन अब प्रयागराज जाएगी. तिरुवनंतपुरम-कासरगोड ट्रेन मंगलुरु तक जाया करेगी. ये ट्रेनें राज्यों में ब्रॉड गेज विद्युतीकृत नेटवर्क पर चलती हैं.
85000 करोड़ रुपये से ज्यादा के रेल प्रोजेक्ट का होगा उद्घाटन
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने बताया कि भारतीय रेल राष्ट्रीय परिवहन का प्रमुख माध्यम होने के साथ ही साथ भारत के ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर का भी जरूरी हिस्सा है. रेलवे में वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत स्टेशन स्कीम के चलते काफी बदलाव आए हैं. पीएम मोदी इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भारतीय रेल को मंगलवार को 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक के रेल प्रोजेक्ट सौंपेंगे.