- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Rahul Gandhi on Election Results: SiyaRam Yadav: देश के दो राज्यों की सत्ता कांग्रेस के हाथ से निकल गया है. 4 राज्यों में हुए Vidhan Sabha में कांग्रेस एक मात्र तेलंगाना में जीत पाई है.4 राज्यों में आये चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संदेश दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार कर रहे हैं. इसके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने आगे कहा कि हम तेलंगाना बनाने का वादा ज़रूर पूरा करेंगे.
हमारी विचारधारा की लड़ाई रहेगी जारी - राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी कर लिखा- हम विनम्रतापूर्वक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के जनादेश को स्वीकार करते हैं लेकिन विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना के सभी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत और समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद.
प्रियंका गाँधी ने किया ट्वीट
राहुल के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, तेलंगाना की जनता ने इतिहास रचते हुए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया है. यह प्रजाला तेलंगाना की जीत है.यह प्रदेश की जनता और कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की जीत है.तेलंगाना की जनता को तह-ए-दिल से धन्यवाद।कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में शांति, समृद्धि और प्रगति के लिए संकल्पबद्ध है. वही साथ ही प्रियंका गाँधी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के जनादेश को स्वीकार करते हुए कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस पार्टी को विपक्ष की भूमिका सौंपी है. जनता का फैसला सिर माथे पर.जय हिंद!
राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने भी दिया बयान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना की जनता को धन्यवाद दिया है. साथ ही उन्होने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के जनादेश को स्वीकार करते हुए कहा कि ये चुनाव नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे हैं,