- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Rahul Gandhi: कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान लगातार मोर्चा खोल रहे हैं. जिसमें पलहवान ने यौन शोषण मामले में घिरे बृजभूषण के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहलवानों से मिलने हरियाणा के एक गांव छारा में पहुंचे हैं. यहां पहुंच कर राहुल गांधी ने अखाड़े के पहलवानों से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी के साथ बजरंग पूनिया भी मौजूद थे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने पहलवानों उनकी परेशानीयां पर चर्चा की है.
हरियाणा: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी झज्जर के छारा गांव में वीरेंद्र आर्य अखाड़े पहुंचे और बजरंग पूनिया समेत पहलवानों से बातचीत की। pic.twitter.com/0tx4Npl0pc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2023
#WATCH हरियाणा: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी झज्जर के छारा गांव में वीरेंद्र आर्य अखाड़े पहुंचे और बजरंग पूनिया समेत पहलवानों से बातचीत की। https://t.co/6EcjJjYoZ7 pic.twitter.com/G6BQGcKYLz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2023
WFI के अध्यक्ष संजय सिंह हुऐ निलंबित
दरअसल पहलवानों के लगातार प्रदर्शन और विरोध के बाद खेल मंत्रालय ने नवनिर्वाचित WFI के अध्यक्ष संजय सिंह को निलंबित किया है. साथ ही कुश्ती महासंघ की मान्यता को रद्द करने के ऐलान के बाद किसी भी तरह के WFI के फैसले लेने पर रोक लगा दी गई थी.
पहलवानों ने लिए बड़े फैसले
बता दें कि WFI से निलंबित हुए संजय सिंह का विरोध करने के बाद पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास ले लिया है. वहीं दूसरी तरफ पहलवान बजरंग पूनिया भी प्रधानमंत्री आवास के बाहर पद्मश्री आवास को छोड़ चुके हैं. इतना ही नहीं विनेश फोगाट ने भी अपना पुरस्कार वापस करने की फैसला लिया था.
बृजभूषण शरण सिंह ने दी अपनी सफाई
हालांकि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह को निलंबित करने के बाद अब बृजभूषण शरण सिंह का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनका अब कुश्ती संघ से कोई मतलब नहीं है. साथ ही उन्होंने संजय सिंह के साथ करीबी रिश्ते होने के दावे को भी खारिज करते हुए कहा कि संजय सिंह के साथ उनका कोई रिश्ता नहीं है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.