- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
चाय स्टाल पर लगी आग लाखों का सामान जल कर हुआ राख
रायबरेली - मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के राजापुर माफी रायबरेली रोड का है जहां करीबन रात को 2:20 पर चाय स्टाल पर भी भीषड़ लग गई जिसमें लाख डेढ़ लाख का रखा हुआ सामान जलकर राख हो गया जिसमें दुकान में रखा हुआ गैस सिलेंडर उसके जलने से भी आग और भीषण हो गई दुकानदार का कहना है इससे पहले कई बार भी दुकान पर चोरी हो गई थी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई दुकान के साथ-साथ बैठने की जगह छप्पर में भी आग लग गई थी जिसे वह भी पूरा जलकर खाक हो गया सुनील कुमार पुत्र रामराज दोनों भाई दुकान पर कड़ी मेहनत करते थे जो आग लगने के बाद काफी आक्रोश नजर आ रहा है