- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
एक दिवसीय रोजगार मेला में 163 अभ्यर्थी चयनित
रायबरेली-जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली द्वारा डा० राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय शांति नगर, लालूमऊ खजुरगांव, रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें एसपीएनएन बिजनेस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एम०आर०एफ० (गुजरात) एवं फ्लिपकार्ट (गुडगांव) के लिए विभिन्न पदों हेतु उपस्थित प्रतिभागियों का साक्षात्कार किया गया। जिसमें से 163 को प्राथमिक रूप से चयनित किया गया।
रोजगार मेले में मुख्य अतिथि दिव्याम्बर सिंह (प्रबंधक) द्वारा मेले का शुभारम्भ किया गया तथा विजय बहादुर सिंह सेंगर, जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं अभ्यर्थियों को रोजगार मेले के उद्देश्य एवं प्रासंगिकता के बारे में विस्तार से बताया गया। सुश्री तनुजा यादव, रोजगार मेला प्रभारी द्वारा प्रतिभाग करने वाली कम्पनी के पदों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। सर्वेश कुमार राय द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी कॅरियर काउन्सिलिंग की गयी। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० रेखा सिंह द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली एवं कम्पनी के प्रतिनिधि विजय मिश्रा का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। महाविद्यालय के अमरेन्द्र सिंह, बृजेश कुमार एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के धीरेन्द्र सिंह, विजय कुमार द्वारा मेले के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया।