- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Qatar Accepted India’s Appeal: Siya Ram: कतर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक अब कतर 8 पूर्व भारतीय नाविकों पर लटकी मौत की सजा को हटा सकती है. बता दे कि इन पूर्व नौसैनिकों को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था. मिली जानकारी के अनुसार अब कतर कोर्ट मौत की सजा के खिलाफ दायर अपील पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. कतर की अदालत के द्वारा पिछले महीने 26 अक्टूबर (26 October) को इन भारतीयों नाविकों को मौत की सजा सुनाई थी.
विदेश मंत्रालय के तरफ से किया था अपील
भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस सजा पर हैरानी जताते हुए परिवार को आश्वासन दिया था कि भारत सरकार सभी कानूनी विकल्प तलाश रही है. पिछले साल एक रक्षा सेवा प्रदाता में काम करने वाले इन भारतीयों को गिरफ्तार किया गया था. तब से इन लोगों को जेल में रखा गया है और उनके परिवारों को यह भी नहीं बताया जा रहा है कि उन्हें किस आधार पर गिरफ्तार किया गया है.
साल 2022 में दोहा में कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर पुरेंदु तिवारी, कमांडर सगुणकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता और नाविक राजेश को गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के मुताबिक, सभी पूर्व नौसैनिक अधिकारियों का भारतीय नौसेना में 20 वर्षों तक का विशिष्ट सेवा रिकॉर्ड है और उन्होंने बल में प्रशिक्षकों सहित महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है.
बता दें कि यह मामला जब ज्यादा प्रकाश में आया जब हिरासत में लिए गए पूर्व अधिकारियों में से एक की बहन मीतू भार्गव ने अपने भाई को वापस लाने के लिए सरकार से मदद मांगी थी. उन्होंने PM नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की थी.