- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
अमरोहा जनपद के ब्लॉक मंडी धनौरा नगर के भागीरथी देवी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एन एस एस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ ममता अग्रवाल के निर्देशन मे भारत के संविधान स्थापना दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष मे my Bharat outreach कार्यक्रम के अंतर्गत सभी स्वयं सेवियों से मोबाईल फोन में संविधान की उद्देशिका को डाउनलोड कराया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन एन सी सी अधिकारी संजीव कुमार ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अभय कुमार ने भी अपने मोबाईल फोन में संविधान की उद्देशिका को डाउनलोड किया। इस मौके पर डॉ अवनीश कुमार डॉ प्रतिभा सारस्वत, डॉ सुधा रानी, डॉ कुशल रानी, देवांग शर्मा, ममता उपासना, भूमिका, वंशिका, पलक आदि मौजूद रहे।