- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Priyanka Gandhi:New Delhi:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में DMK के महिला अधिकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि महिला आरक्षण विधेयक को सरकार को तत्काल लागू करना चाहिए. उन्होंने कहा भारतीय महिलाओं के पास अब समय बर्बाद करने का समय नहीं रहा. उन्होंने तमिलनाडु में अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर बात करते हुए कहा कि उलके लिए कितना दुखी करने वाला पल था.
प्रियंका ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह आज से 32 साल पहले जब तमिलनाडु आई और यहां उतरी तो हम सब लोग रात के अंधेरे में डूब चुके थे हर किसी के मन में डर था.कुछ घंटे पहले मेरे पिता जी की हत्या हुई थी उसे रात मैंने अपने मां सोनिया गांधी से कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर वह काफी दुखी हुई. उन्होंने बताया कि जब मैं अपने पिता के शरीर को हिस्से को इकट्ठा कर रही थी तो मुझे कोई डर नहीं था मैं उसे वक्त बिलकुल अंधेरे में थी.
तमिलनाडु की महिलाओं से बताया प्रियंका ने अपना खास रिश्ता
प्रियंका गांधी ने कहा किस तरह नीली साड़ी पहने हुए स्त्रियों के झुंड ने उन्हें घेर लिया. उन्होंने कहा कि मेरी मां को बाहों में भरकर स्त्री रोने लगी. प्रियंका ने आगे कहा आप सब मेरी मां है मुझे आपसे बात करने का मौका मिला है यह खुशी की बात है मैं यह बताने आया हूं कि हम हम स्त्रियां शक्ति हैं, इस आत्मसम्मानी और खूबसूरत राष्ट्र की, जिसे हम अपनी मातृभूमि कहते हैं.
महिला आरक्षण को जल्द लागू करने की मांग
महिला आरक्षण पर बात करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं महिला आरक्षण विधेयक को तत्काल लागू करने की मांग करती हूं. भारत की महिलाओं के पास अब समय बर्बाद करने का समय नहीं हैं. राजनीतिक प्रक्रिया में शामिल होना हमारा अधिकार हैं. उन्होंने कहा हम मांग करते है कि एक राजनीतिक शक्ति के रूप में हमारे महत्व को सम्मान किया जाए.