Breaking news
'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास | भारत और चीन के रक्षामंत्री में 50 मिनट तक मुलाकात, कई मुद्दों पर बातचीत | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: 5 बजे तक 58.22 फीसदी मतदान | झारखंड विधानसभा चुनाव: 5 बजे तक 67.59 फीसदी मतदान | मणिपुर: इंटरनेट बैन को तीन और दिनों के लिए बढ़ाया गया | मुंबई: सलमान खान ने माउंट मैरी स्कूल स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला | दिल्ली में कल से 50% सरकारी कर्मचारी करेंगे वर्क, प्रदूषण के चलते फैसला | यूपी उपचुनाव: सभी 9 सीटों पर मतदान खत्म | पाकिस्तान: बन्नू जिले के जनीखेल इलाके में आत्मघाती हमला, 17 सैनिकों की मौत |

विद्यालय में नहीं पहुंच रहे शिक्षक चला रहे हैं निजी विद्यालय,ऐसे शिक्षकों के विरुध जांच कर होगी कार्रवाई- बेसिक शिक्षा अधिकारी

16 Nov 2024

जहां उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के नौ निहाल बच्चों को साक्षर बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है.. जिसके चलते छोटे-छोटे बच्चों को विद्यालय के माध्यम से मिड डे मील भोजन के अलावा बच्चों को विद्यालय की ड्रेस,जूते,मोजे जैसी सुविधाओं का प्रलोभन देकर विद्यालय में पहुंचने के लिए प्रयास रत है तो वही सरकारी विद्यालयों में सही समय पर छात्र-छात्राएं तो पहुंच रहे हैं लेकिन सही समय पर विद्यालय में शिक्षक नहीं पहुंच रहे हैं।


ऐसा ही एक मामला किशनी क्षेत्र के ग्राम मोहकमपुर में देखने को मिला जहां विद्यालय में तैनात विजय प्रताप सिंह यादव निवासी रामनगर जो सहायक अध्यापक पद पर तैनात है वह सही समय पर विद्यालय नहीं पहुंचते हैं तो कभी-कभी विद्यालय में उपस्थिति भी नहीं होते हैं।कुछ दिन पूर्व ABSA सुनील दुबे ने विद्यालय में पहुंचकर जांच की तो विजय प्रताप यादव अनुपस्थित पाए गए जिसकी भनक TNP न्यूज़ को लगी तो विद्यालय में जाकर हकीकत का जायजा लिया तो विजय प्रताप सिंह बीते 13 नवंबर को भी सही समय पर ना तो विद्यालय में और ना ही उपस्थिति रजिस्टर में 12:30 तक हस्ताक्षर उपलब्ध नहीं मिले वही विद्यालय में तैनात किशनी निवासी बलराम सिंह यादव भी अनुपस्थित मिले दोनों ही शिक्षक अपना अपना निजी इंटर कॉलेज चला रहे हैं जो सरकार से वेतन तो प्राप्त करते हैं लेकिन अपने दायित्व का निर्वाह नहीं करते हुए दिखाई दे रहे हैं शिक्षकों के संबंध में जब छात्राओं से बातचीत की तो उन्होंने कहा कभी आते हैं तो कभी नहीं आते हैं

क्या कहा प्रधानाध्यपक ने

इस संबंध में विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक का पद भार संभाले शिक्षक से बात की तो उन्होंने भी विद्यालय में सही समय से शिक्षकों की ना आने की बात कही वहीं।

क्या बोली बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता

अगर हम बात अधिकारी की करें तो बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा मामला संज्ञान में आया है जांच की जाएगी जांच में दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

रिपोर्ट- रचित पाण्डेय

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X