- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
जहां उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के नौ निहाल बच्चों को साक्षर बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है.. जिसके चलते छोटे-छोटे बच्चों को विद्यालय के माध्यम से मिड डे मील भोजन के अलावा बच्चों को विद्यालय की ड्रेस,जूते,मोजे जैसी सुविधाओं का प्रलोभन देकर विद्यालय में पहुंचने के लिए प्रयास रत है तो वही सरकारी विद्यालयों में सही समय पर छात्र-छात्राएं तो पहुंच रहे हैं लेकिन सही समय पर विद्यालय में शिक्षक नहीं पहुंच रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला किशनी क्षेत्र के ग्राम मोहकमपुर में देखने को मिला जहां विद्यालय में तैनात विजय प्रताप सिंह यादव निवासी रामनगर जो सहायक अध्यापक पद पर तैनात है वह सही समय पर विद्यालय नहीं पहुंचते हैं तो कभी-कभी विद्यालय में उपस्थिति भी नहीं होते हैं।कुछ दिन पूर्व ABSA सुनील दुबे ने विद्यालय में पहुंचकर जांच की तो विजय प्रताप यादव अनुपस्थित पाए गए जिसकी भनक TNP न्यूज़ को लगी तो विद्यालय में जाकर हकीकत का जायजा लिया तो विजय प्रताप सिंह बीते 13 नवंबर को भी सही समय पर ना तो विद्यालय में और ना ही उपस्थिति रजिस्टर में 12:30 तक हस्ताक्षर उपलब्ध नहीं मिले वही विद्यालय में तैनात किशनी निवासी बलराम सिंह यादव भी अनुपस्थित मिले दोनों ही शिक्षक अपना अपना निजी इंटर कॉलेज चला रहे हैं जो सरकार से वेतन तो प्राप्त करते हैं लेकिन अपने दायित्व का निर्वाह नहीं करते हुए दिखाई दे रहे हैं शिक्षकों के संबंध में जब छात्राओं से बातचीत की तो उन्होंने कहा कभी आते हैं तो कभी नहीं आते हैं
क्या कहा प्रधानाध्यपक ने
इस संबंध में विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक का पद भार संभाले शिक्षक से बात की तो उन्होंने भी विद्यालय में सही समय से शिक्षकों की ना आने की बात कही वहीं।
क्या बोली बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता
अगर हम बात अधिकारी की करें तो बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा मामला संज्ञान में आया है जांच की जाएगी जांच में दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
रिपोर्ट- रचित पाण्डेय