- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
एक्ट्रेस पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत की झूठी खबर ने हर किसी को चौंका कर रख दिया है। उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए अपने जिंदा होने की खबर देते हुए साफाई भी दी। पूनम ने खुद इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए बताया था कि वह जिंदा हैं और सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया है। साथ ही अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें कैंसर भी नहीं है। इस भद्दे मजाक के लिए सोशल मीडिया पर उन्हें नफरत झेलनी पड़ी। यूजर्स और एक्टर्स ने भी उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। हर किसी की जुबान पर यही सवाल है कि आखिर अपनी मौत को लेकर एक्ट्रेस कैसे इस तरह की पब्लिसिटी कर सकती है। वहीं अब इस केस में नया ट्विस्ट आ गया है। दरअसल, पूनम कई महीनों से मौत की झूठी खबर फैलाने की तैयारी कर रही थीं। बता दें कि ऐसा करने के पीछे उनका मकसद सर्वाइकल कैंसर के प्रति लोगों को सचेत करना नहीं था।
कई महिनों से कर रही थी प्लानिंग
सबको पता है कि ये पूनम पांडे का पब्लिसिटी स्टंट है। पहले भी वो इस तरह की हरकतें कर चुकी हैं। उनके खिलाफ केस दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है। एक रिपोर्टस के अनुसार पता चला है कि वह महीनों से फेक डेथ की प्लानिंग में लगी हुई थीं। इसका सर्वाइकल कैंसर से कोई लेना-देना नहीं है। जानकारी के मुताबिक, के मुताबिक, पूनम पांडे की वेबसाइट पिछले साल जुलाई में रजिस्टर की गई थी। गौर करने वाली बात ये है कि पूनम पांडे ने फिल्म 'नशा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। पिछले 11 सालों में उन्होंने एक बार भी सोशल मीडिया पर किसी बीमारी का जिक्र नहीं किया है और ना ही उन्होंने किसी भी बीमारी को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाई है।
दर्ज हुई शिकायत
मुंबई के एक वकील अली काशिफ खान देशमुख ने मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में पूनम पांडे के खिलाफ केस दर्ज कराया है। साथ ही एक्ट्रेस की मैनेजर निकिता शर्मा और एजेंसी Hautterfly के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 417, 420, 120B, 34 के तहत केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार की मांग की है। काशिफ के मुताबिक, सर्वाइकल कैंसर के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का केस बनता है।
TNP न्यूज़ से निवेदिता राय की रिपोर्ट