- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
किशनी क्षेत्र में नकली डीएपी बेचने की सूचना पर एसडीएम गोपाल शर्मा ने खाद की दुकान पर छापा मारा और पुलिस को दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।
गुरुवार को एसडीएम को सूचना मिली की क्षेत्र के गांव ऊंचा इस्लामाबाद स्थित प्रशांत उर्फ अजय खाद भंडार में नकली डीएपी की बिक्री की जा रही है। इसके बाद एसडीएम ने जिला कृषि सरकारी सूर्य प्रताप सिंह,एडीओ कृषि नरेश राठौर के साथ उक्त दुकान पर छापा मारा। छापे के दौरान पॉशमशीन में डीएपी का कोई स्टॉक उपलब्ध नहीं मिला जबकि मौके पर 36 बैग डीएपी तथा 9 बैग बायो पोटाश उपलब्ध मिले। पूछताछ के बाद दुकानदार द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त बैग किसी सुमित यादव निवासी फर्रुखाबाद से प्राप्त किए थे। उनके द्वारा इस परिसर में उपलब्ध स्टॉक से गुणवत्ता के दृष्टिगत डीएपी का एक नमूना बीज के तीन नमूने, कीटनाशक के दो नमूने दिए गए तथा उर्वरक निरीक्षण शक्तियों का प्रयोग करते हुए परिसर में उपलब्ध स्टॉक को सीज कर दिया। परिसर की चाबी अजय पुत्र रामसनेही निवासी गांव नवलपुर को दे दी गई एसडीएम के आदेश के बाद पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है