- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Election 2023: SIYA RAM: मध्य प्रदेश में 17 नंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की जाएगी.15 नवंबर को शाम 6:00 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी ताकत झोक दी है.इसी कड़ी मे प्रधानमंत्री मोदी ने आज झाबुआ में चुनावी रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर सियासी हमले किए
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कांग्रेस के पंजे को करारी हाल मिलेगी. बीजेपी को एमपी बार-बार चुनेगा... कांग्रेस ने आदिवासी समुदाय को हमेशा वोट बैंक के तौर पर देखा है. डबल इंजन की सरकार ने समाज के लिए लगातार काम किया हैं. जब कांग्रेस सत्ता में थे तो पिछड़े इलाकों से सिर्फ भुखमरी की ही तस्वीर आई थी, कुपोषित बच्चों की तस्वीर आई थी. CONGRESS के नेता आदिवासी समुदाय (Tribal Community) के साथ फोटो खिंचवाकर उनकी गरीबी और बदहाली दिखाते थे.यह ड्रामा नाना, दादी ,पापा सबने किया.
शाजापुर में पीएम मोदी ने कहीं ये बाते?
इससे पहले शाजापुर में जनसभा को संबोधित करते हो PM मोदी ने कहा CONGRESS के पास अब देने के लिए केवल विरोध, निराशा और नकारात्मका ही बची है. कांग्रेस ने शुरू से ही तुष्टीकरण, गुंडागर्दी दंगों को बढ़ावा दिया है.कांग्रेस शासित राजस्थान, छत्तीसगढ़ में देखो वहां कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है.