- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
PM Modi Lakshadweep visit: पीएम मोदी ने हाल ही में लक्षद्वीप का दौरे पर गए थे. यहां वो कई जगहों पर घुमे थे. जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर भी शेयर की थी. पीएम मोदी इन इन तस्वीरों में स्नॉर्कलिंग और मॉर्निंग वॉक करते देखे गए थे. लक्षदीप की खूबसूरती उन्हें इतनी भा गई कि पीएम मोदी ने देश की जनता से लक्षदीप घूमने की अपील कर डाली. इसको लेकर ट्वीट करते उन्होंने लिखा था कि जो भी लोग अपने अंदर के रोमांच को अपनाना चाहते हैं उनके लिए लक्षद्वीप पहले नंबर पर है.
जब पीएम मोदी ने लोगों से लक्षद्वीप घूमने की अपील की तो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप ट्रेंड करने लगा. लोग लगातार इंटरनेट पर लक्षद्वीप के बारे में रिसर्च करने लगे. तो ऐसे में पीएम मोदी की लक्षद्वीप घूमने की अपील को मालदीप के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
सोशल मीडिया यूजर्स ने की जमकर तारीफ
दरअसल जब पीएम मोदी ने अपने इस दौरे की यादें सोशल मीडिया पर शेयर की तो उनके चाहने वालो की सोशल मीडिया पर लाइन सी लग गई. जिसमें चंद्रशेखर नाम के यूजर ने लिखते हैं कि excellent way to promote tourism ! मालदीप से लक्षद्वीप की तरफ टूरिज्म को मोड़ने का पीएम मोदी का यह बहतेरीन तरीका है. इतना भी मत उजाड़ो की विरोधियों को नींद ही उड़ जाए.
For those who wish to embrace the adventurer in them, Lakshadweep has to be on your list.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 4, 2024
During my stay, I also tried snorkelling - what an exhilarating experience it was! pic.twitter.com/rikUTGlFN7
पीएम मोदी की यात्रा से मालदीव को कैसे हो सकता है खतरा?
दरअसल इस बात को समझने के लिए हमें ये जानना जरूरी है कि लक्षद्वीप एक भारत का सबसे छोटा सा केंद्र शासित प्रदेश है. हालांकि यह बेइंतहा खूबसूरत जगह है. साथ ही लक्षद्वीप हिंद महासागर में ही स्थित है. बता दें कि लक्षद्वीप से मालदीव की दुरी लगभग 754 किलोमीटर की है. लेकिन अभी तक लोग मालदीव घुमने जाते थे. क्योंकि यहां की खूबसूरती का भी कोई जवाब नहीं है. जिसको लेकर मालदीप घूमने की खुबसुरत जगहों मे शुमार था. वहीं दूसरी तरफ अगर लक्षद्वीप की बात की जाए तो यहां पर्यटक घुमने तो आते हैं लेकिन उनकी तादात बहुत कम होती है. अब ऐसे में लक्षद्वीप के लिए पीएम मोदी की यह अपील उन लोगों को आर्कषित कर सकती हैं जो अब से पहले मालदीव घूमने जाया करते थे.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.