- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान वह काशी और पूर्वांचल को करोड़ों की सौगात देंगे। साथ ही 19 हजार करोड़ से अधिक की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। लोकसभा चुनाव की बूथ स्तर पर चल रही है, भारतीय जनता पार्टी की तैयरियों में पीएम के इस दौरे को अहम माना जा रहा है। एक प्रकार से लोकसभा चुनाव 2024 के अभियान के विधिवत आगाज के रूप में इसे देखा जा रहा है। दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब 5:15 बजे नमोघाट से काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी यहीं से कन्याकुमारी से बनारस के लिए काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं दौरे के दूसरे दिन सोमवार को सेवापुरी विकासखंड के बरकी ग्राम सभा में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ढोल व फूलों से होगा स्वागत
पीएम के दो दिवसीय कार्यक्रम वाराणसी के चार प्रमुख जगहों पर निर्धारित हैं, जिसमें शहरी क्षेत्र का नदेसर छोटा कटिंग मेमोरियल, नमो घाट, उमरहां स्थित सर्वेवेद मंदिर और सेवापूरी विधानसभा में जनसभा शामिल है। पीएम मोदी एयरपोर्ट से नदेसर स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल ग्राउंड तक सड़क मार्ग से आएंगे। इस दौरान जगह-जगह काशी की जनता ढोल व फूलों से उनका स्वागत करेगी। बता दें कि इन प्रमुख जगहों पर साज सजावट के साथ-साथ बड़े होर्डिंग, बैनर, पोस्टर लग चुके हैं।
काशी में 25 घंटे रहेंगे मोदी
पीएम मोदी करीब 25 घंटे काशी में रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी यहां 25 हजार कुंडी स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ के आयोजन में भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से तीन लाख लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है। प्रधानमंत्री के काशी आगमन पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे।
TNP न्यूज़ से निवेदिता राय की रिपोर्ट