- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Rajasthan Election: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. जिसके चलते राजस्थान में सरगर्मी का दौर शुरु हो चुका है. इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला करीब है. बीजेपी ने पीएम मोदी समेत अपने सभी बड़े नेताओं को प्रचार करने के लिए मैदान में दिया है. तो वहीं, कांग्रेस भी अपनी पार्टी का प्रचार जोरों शोरों से करती नजर आ रही है. हांलाकि कांग्रेस पार्टी सत्ता में है, लेकिन इस बार भी कांग्रेस अपनी जीत का दावा कर रही है. वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राजस्थान के पाली में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. साथ ही लोगों से वोट देने की अपील की. और अपनी सरकार की कामों को गिनाया.
“कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार है सब कुछ”
PM MODI कहा कि कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार को भी शिष्टाचार बना दिया है भ्रष्टाचार करेंगे और दुनिया के किसी देश में आराम से रहेंगे। यही सब कांग्रेस राज में चला, लेकिन अब हम ऐसा नही होनें देंगें. देश से धोखेबाजी करने वालों को अब उठा-उठाकर वापस लाया जाएगा. यहां पिछले 5 साल से कांग्रेस सरकार थी, उसने लोगों के लिए अभी तक क्या किया है? असल में यहां की कांग्रेस सरकार के लिए भ्रष्टाचार ही सब कुछ है. इस सरकार के लिए परिवारवाद से बडकर कुछ भी नही है. कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण के अलावा कुछ और सोच ही नही सकती. और इसका असर अभी तक क्या हुआ है, ये राजस्थान के लोगों ने 5 साल तक झेला है.
पीएम ने कही 2 बातें
एक जुमले के साथ अपनी बात को पूरा करते हुऐ पीएम मोदी कहा कि “पाली कभी पाला बदलता ही नहीं है. हिंदुस्तान में कहीं भी जाकर देखिए, कोई जिला ऐसा नहीं मिलेगा जहां पाली वाला भाजपा का झंडा लेकर न खड़ा हो. इसलिए मैं आप लोगों को 2 बातें कह रहा हूं कि पाली का भाजपा कार्यकर्ता और सोजत की मेंहदी का रंग, जीवन में कभी भी उतरता नहीं हैं.
सनातन को करना चाहते खत्म
कांग्रेस कि सरकार ने राजस्थान को दंगों में झोंक दिया. यहा ऐसी-ऐसी घटनाएं कराई गई, जिनके बारे में कभी किसी ने नही सोचा होगा. कांग्रेस के घमंडिया गठबंधन की ये पहली हरकत नहीं है. सनातन को लेकर इन्होंने क्या-क्या नही कहा है. किसी को बताने कि जरुरत नही है. देश जानता है. कांग्रेस और उसके साथी सनातन को खत्म करने कि फिराक में है. तो क्या आप लोग कांग्रेस को ये करने देंगे? आपको बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को 200 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया जायेगा. मतदान के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.