- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
PM Narendra Modi in Bihar Lok Sabha Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर पहुंचे हैं बेतिया में वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं अपने इस दौरे पर पीएम मोदी विभिन्न सड़कों और केंद्रीय योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. देखने वाली बात है कि पार्टी 2014 की तरह ही इस बार का चुनाव भी जेडीयू के बिना ही लड़ेगी.
इसके अलावा उम्मीद लगाई जा रही है कि पीएम आज झारखंड के धनबाद भी जा सकते हैं. यहां भी वह रैली का आगाज करते हुए एक बडी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. बेतिया के साथ-साथ पीएम मोदी बेगूसराय और औरंगाबाद में भी रैलियों करेंगे. बता दें कि पार्टी इस बार लोक जनशक्ति पार्टी युवा और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के साथ एकजुट होकर मैदान में उतरने वाली है.
चुनाव प्रचार की कड़ी मशक्कत के बीच पीएम मोदी
बता दें कि लोकसभा चुनाव सर पर हैं जिसके चलते बीजेपी हर मुश्किल कोशिश कर चुनाव प्रचार कर रही हैं. हालांकि इस बीच पीएम मोदी की मेहनत भी देखने वाली है. पीएम मोदी के अलावा जेपी नड्डा और अमित शाह भी फरवरी में चुनाव कैंपेनीग करने मैदान में उतर जाएगे. अब खबर आ रही है कि गृह मंत्री शाह सीतामढ़ी, मधेपुरा और नालंदा में जनसभाएं करेंगे.
तो वहीं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सीमांचल में रैलियां करने की तैयारियों में जुटे हैं. बता दें कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. अगर बात 2019 की करें तो लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी. क्योकि यहां बीजेपी और जेडीयू ने गठबंधन करके ही चुनाव लड़ा था. जिसमें भाजपा ने 17 और जेडीयू ने 16 सीटें हासिल हुई थी.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.