- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
PM Modi Mathura Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (23 नवंबर) को मथुरा दौरे पर है. उनके दौरे के चलते प्रशासन ने उनकी सुरक्षा के लिए पूरा बंदो बस्त कर के रखा है. सुरक्षा के इंतेजाम इतने पुखता किये गए है चारो तरफ सुरक्षाकर्मियों का जमावडा लगा हुआ है. पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षाकर्मियों से बैठक करने के बाद उन्हें जरूरी आदेश दिये है, इस सुरक्षा व्यवस्था में लगभग 15 आईपीएस, 30 एडिशनल एसपी, 60 डीएसपी, 125 इंस्पेक्टर और लगभग 1500 पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है.
पीएम मोदी की मथुरा तैयारी
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी आज दोपहर 3.50 बजे आगरा एयरपोर्ट रवाना होगें फिर यहां से हेलीकॉप्टर के जरिये मथुरा पहुंचेंगे. जिसके बाद पीएम मथुरा पहुंच कर कार में रवाना होकर सबसे पहली श्री कृष्ण जन्मस्थान जाएंगे वहा जाकर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन पूजन करेंगे. पीएम यहां से ब्रज रज उत्सव के लिए धौली प्याऊ स्थित रेलवे मैदान के लिए जायेंगे, जिसके बाद वो मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें- G-20 के डिजिटल शिखर सम्मेलन में PM मोदी के साथ पुतिन, सदस्य देशों संग हुई बातचीत
मीराबाई के रूप में होंगी, हेमा मालिनी
इस मौके पर सांसद हेमा मालिनी भी समाहरो का पूरा लुफत उठने वाली है. बताया जा रहा है कि इस उत्सव समाहरों के चलते हेमा मालिनी मीराबाई के रूप में अपनी प्रस्तुति देंगी. दरअसल इस दिन कृष्ण भक्त मीराबाई की भी जयंती है. हेमा मालिनी इस प्रस्तुति से उन्हें दिव्य और भव्य रूप देनी की तैयारी में है. ब्रज रज उत्सव का कार्यक्रम 14 नवंबर से मथुरा के रेलवे ग्राउंड में किया जा रहा है. यहां हर दिन देश के अच्छे-अच्छे कलाकार आपनी कलाकारी दिखाने आ रहे है.