- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
PM Modi In UAE: पीएम मोदी क्लाइमेट चेज पर आयोजित सम्मेतन COP में भाग लेने के लिए दुबई पहुंचे है. COP एक क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस है. इस सम्मेलन में पीएम मोदी समेत दुनिया के कई बडे नेता इस मीटिंग का हिस्सा बनेंगे. इससे पहले भी ऐसे काफी सम्मेलन किया जा चुके है. लेकिन इस बार का यह 28वां सम्मेलन है. जब पीएम मोदी इस सम्मेलन में हिस्सा लेने दुबई पहुंचे तो भारतीयों समित पूरी जनता ने उनका जोरदार इस्तकबाल किया इस बीच लोगों का उत्साह देखने वाला था. पीएम मोदी के एंट्री करते ही लोगों ने नारे लगाना शुरू कर दिया. ‘हर हर मोदी’ के नारे लगाते हुऐ लोगों ने पूरे इलाके को अपनी आवाज से गूंजा दिया. साथ ही लगाए. साथ ही सभी ने इस दौरान कहा, 'अबकी बार 400 के पार’ लोगों के ऐसे प्रदर्शन को देख पीएम मोदी ने अपना उत्साह जाहिर किया.
#WATCH | Members of the Indian diaspora raise slogans of 'Abki Baar Modi Sarkar' and 'Vande Mataram' as Prime Minister Narendra Modi arrived at the hotel in Dubai pic.twitter.com/fQvnFv6Sxs
— ANI (@ANI) November 30, 2023
Pm Modi ने एक्स पर पोस्ट कर जाहिर किया उत्साह
बता दें कि पीएम मोदी जैसे ही दुबई पहुंचते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया भारतीय समुदाय के लोग हाथ में झंडा लेकर एयरपोर्ट के बाहर खड़े दिखाई दिए. इस बीच मोदी-मोदी के नारे लगाए गए. वही दुबई पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर बताया, 'दुबई में भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी और उत्साह के साथ उनका भव्य किया है, मै इस स्वागत से बहुत प्रभावित हुआ हूं. पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा कि “मैं COP-28 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुबई पहुंचा हूं. यहां शिखर सम्मेलन की कार्यवाही का इंतजार है. जिसका उद्देश्य एक बेहतर मजबूती बनाना है.”
Deeply moved by the warm welcome from the Indian community in Dubai. Their support and enthusiasm is a testament to our vibrant culture and strong bonds. pic.twitter.com/xQC64gcvDJ
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2023
स्वागत मे 'अबकी बार 400 पार' के नारे
पीएम मोदी के स्वागत मे लोगों ने ‘अबकी बार, 400 पार’ के नारे लगाए. पीएम नरेंद्र मोदी ने दुबई में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात के कुछ पलों को शेयर भी किया. दरअसल इस COP28 बैठक में ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन, जलवायु परिवर्तन से निपटने को लेकर वैश्विक स्तर पर चर्चा की जाएगी. जिसमें दुनिया के कई देशों के नेताओं को शामिल किया जाएगा. यही वजह है पीएम मोदी ने अफ्रीकी यूनियन को जी20 सम्मेलन में सदस्यता दिलाई है.
#WATCH यूएई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई के एक होटल में एकत्र हुए प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की। pic.twitter.com/vTNBBHhl4v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
जलवायु परिवर्तन मामलों से निपटने पर जोर
दरअसल पीएम मोदी ने इस यात्रा से पहले जलवायु परिवर्तन मामलों से निपटने के लिए विकासशील देशों का समर्थन करने पर जोर दिया है. इस मामले में पीएम मोदी ने इस बात को लेकर जोर दिया कि विकासशील देशों के सामने आने वाली चुनौतियों पर गौर करना चाहिए. साथ ही पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन और तकनीकी ट्रांसफर पर भी जोर दिया.