- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
PM Modi In Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (30 दिसंबर) एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे हैं. यहां पीएम मोदी अयोध्या को एक बडी सौगात देंगे. जिसमें पीएम मोदी 15 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री देश के कई शहरों को अयोध्या से जोड़ने के लिए वंदे भारत ट्रेन के साथ अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे जिसके चलते पीेएम मोदी इन दोनों ट्रेनों को अयोध्या से रवाना करेंगे. इस तरह पीएम मोदी अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के बीच पीएम मोदी
आज सुबह पीएम मोदी 10.45 बजे विशेष विमान से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद वह एयरपोर्ट से अयोध्या के रेलवे स्टेशन रवाना हों जाएंगे. पीएम मोदी 11.10 बजे अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. करीब सुबह 11.15 बजे अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करते नजर आएंगे. जिसके बाद वह अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.
यह भी पढ़ें- Ram Mandir: कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने को लेकर दिया ये अपडेट
जानें पीएम मोदी की पल-पल की जानकारी
इन दो ट्रेनों का आगाज करके पीएम मोदी 11.50 बजे अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की और रवाना हो जाएंगे. जहां दोपहर करीब 12.15 बजे अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन करते नजर आएंगे. करीब दोपहर 1 बजे एयरपोर्ट टर्मिनल के पास जनसभा स्थल पर अयोध्या की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी कई विकास परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री करीब एक घंटे रहेंगे. जिसके बाद वह 2 बजे इस जनसभा से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं प्रधानमंत्री मोदी दोपहर के 2.15 तक दिल्ली वापस लौट आएंगे. पल-पल की जानकारी के लिए जुड़े रहें हमारे साथ....
हम आजादी के अमृतकाल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे: PM मोदी
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “देश के इतिहास में 30 दिसंबर की तारीख बहुत ऐतिहासिक है. क्योंकि साल 1943 में आज ही दिन नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंडमान में झंडा फहराते हुए भारत की आजादी का जयघोष किया था. आजादी के आंदोलन से जुड़े ऐसे पावन दिवस पर हम आजादी के अमृतकाल के संकल्प को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं”
#WATCH अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश के इतिहास में 30 दिसंबर की तारीख बहुत ऐतिहासिक रही है। 1943 में आज के ही दिन नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंडमान में झंडा फहरा कर भारत की आजादी का जयघोष किया था। आजादी के आंदोलन से जुड़े ऐसे पावन दिवस पर हम आजादी के अमृतकाल के… pic.twitter.com/53MfdSGMCT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
लोगों ने लगाए ‘जय राम, श्री राम’ के नारे
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे अयोध्या धाम के लिए पहली उड़ान भरते समय लोगों ने ‘जय राम, श्री राम’ के नारे लगाना शुरू कर दिया.
#WATCH दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे अयोध्या धाम के लिए पहली उड़ान भरते समय लोगों ने 'जय राम, श्री राम' के नारे लगाए। pic.twitter.com/WdYoEM1OJO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
6500 वर्गमीटर होगा टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल
महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा. इस हवाई अड्डे के फर्स्ट फेज को 1450 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम का उद्घाटन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
हवाई अड्डे के चरण 1 को 1450 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो… pic.twitter.com/MiYaMmUPFC
पीएम मोदी ने बच्चों संग ली सेल्फी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में अभी उत्तर प्रदेश के बच्चों से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ सेल्फी ली और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिए.
उत्तर प्रदेश: अयोध्या, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई अमृत भारत ट्रेन में बच्चों से मुलाकात की.
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई अमृत भारत ट्रेन में बच्चों से मुलाकात की। pic.twitter.com/0M0bfPcDhA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या पहुंचने पर लोगों ने किया जोरदार स्वागत
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या पहुंचने पर लोगों ने उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/cGWI7OBFUM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
जम्मू-कश्मीर:नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “भगवान राम का मंदिर खुलने जा रहा है. जिन लोगों ने ये कोशिश करी है कि उनका मंदिर बने मैं उनका धन्यावाद करता हूं. साथ ही मै ये भी कहना चाहता हूं कि भगवान राम केवल हिंदुओं के राम नहीं हैं. वे पूरे विश्व के राम हैं, ये उनकी पुस्तकों में लिखा है. उन्होंने हमेशा भाईचारे, मोहब्बत और एक दूसरे की सहायता की बात की है.”
#WATCH पुंछ, जम्मू-कश्मीर:नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "भगवान राम का मंदिर खुलने वाला है। जिन्होंने भी ये कोशिश की उनका मंदिर बने मैं उनको धन्यावाद देता हूं। साथ-साथ उनसे ये भी कहता हूं कि भगवान राम केवल हिंदुओं के राम नहीं हैं। वे पूरे विश्व के राम हैं, ये… pic.twitter.com/SB6DJs2Px4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
मुंबई: शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने बताया कि “अब भाजपा की ओर से 22 जनवरी को ऐलान होगा कि हम प्रभू श्री राम को चुनाव में खड़ा कर रहे हैं, सिर्फ यही बाकी रह गया है. राम जी के नाम को लेकर इतनी राजनीति हो रही है कि सिर्फ यही कहना बाकी है कि हमारे उम्मीदवार श्री राम होंगे.”
#WATCH मुंबई: शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "... अब भाजपा की ओर से 22 जनवरी को ऐलान होगा कि हम प्रभू श्री राम को चुनाव में खड़ा कर रहे हैं, सिर्फ यही बाकी रह गया है। राम जी के नाम पर इतनी राजनीति हो रही है कि सिर्फ यही कहना बाकी है कि हमारे उम्मीदवार श्री राम होंगे।" pic.twitter.com/8PZAN1ALAB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे पर केंद्रीय मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हवाई अड्डे का लोकार्पण करेंगे. हवाई अड्डा बनकर पूरा तैयार किया जा चुका है. वहीं आज से फ्लाइट्स शुरू की जाएंगी.
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे पर केंद्रीय मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हवाई अड्डे का लोकार्पण करेंगे। हवाई अड्डा बनकर तैयार हो गया है। फ्लाइट्स आज से शुरू हो जाएंगी।" pic.twitter.com/v3kEaJIw3K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे से तैयारियां जोरों पर है। वीडियो अयोध्या धाम जंक्शन से है। pic.twitter.com/wmJGZZRPVa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.