- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में एक मेगा रोड शो किया है. जिसमें पीएम मोदी यहां श्री कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. दूसरी ओर राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग भी लेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है. नासिक में पीएम 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे और साथ ही अपने भाषण से सभा को संबोधित करेंगे. वहीं अभी पीएम मोदी नासिक के रामकुंड पहुंच चुके हैं. यहां से वह जलपूजा करेंगे.
श्री काला राम मंदिर को माना जाता है विशेष
दरअसल नासिक में स्थित श्री कालाराम मंदिर एक जमाने से विशेष महत्व माना जाता है. लोगों का मानना है कि नासिक के जिले में मौजूद ये मंदिर भगवान श्रीराम, माता सीता को समर्पित किया गया था. बता दे कि श्री काला राम मंदिर नासिक के पंचवटी क्षेत्र में स्थित है. रामायण से जुड़े कई किस्से कई महत्वपूर्ण घटनाएँ यहीं घटी थीं. इसलिए भी लोग इसे विशेष मानते हैं. माना जाता है कि भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण ने पंचवटी क्षेत्र में अपने वनवास के दौरान कुछ वर्ष बिताए थे. जिसके चलते इस मंदिर से लोगों की आस्था और श्रद्धा जुडी हुई है.
अटल सेतु का किया जाएगा उद्घाटन
वहीं इस दौरान पीएम लगभग 17,840 करोड़ रुपये की लागत से बने अटल बिहारी वाजपेयी शेवा अटल सेतु का भी उद्घाटन करेंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि ये अटल सेतु क्या है? दरअसल अटल सेतु देश का सबसे लंबा पुल है. जिसको देश का सबसे लंबा समुद्री पुल कहा जाता है. इस दौरे पर पीएम मोदी ऑरेंज गेट को जोड़ने वाली भूमिगत सड़क सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे. जिसके बाद राज्य में नमो महिला अभियान की शुरुआत की जाएगी.
2000 करोड़ रुपये की सौगात
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी लगभग 2000 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाएं का आगाज करेंगे. इनमें ‘उरण-खारकोपर रेलवे लाइन के चरण 2’ का समर्पण शामिल है, जो नवी मुंबई से कनेक्टिविटी बढ़ाएगा. जिसमें पीएम मोदी उरण रेलवे स्टेशन से खारकोपर तक ईएमयू ट्रेन के उद्घाटन कर कार्यक्रम को भी हरी झंडी दिखाएंगे.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.