- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम लेकर एक और मामला सामने आया है. जिसमें पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई है. हांलाकि ये पहली बार नहीं कि किसी शक्स नें दाऊद इब्राहिम का नाम लेकर धमकी भरा फोन फोन किया हो. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जिसमें एक शख्स ने मुम्बई पूलिस को फोन कर धमकी दी. हांलाकि धमकी देने फौरन बाद ही मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई. इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया भी किया है. जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी सेक्शन के तहत 505(2) के अंतर्गत केस दर्ज किया है
हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी
जानकारी के मुताबिक इस शक्स की पहचान कामरान खान के रूप में हुई. पुलिस का कहना है कि कामरान ने कल शाम मुंबई पुलिस के कंट्रोल नंबर पर कॉल करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने कि धमकी दी गई. इतना ही नहीं, आरोपी ने मुंबई के जेजे अस्पताल को भी उड़ाने की बात कही. जिसके बाद पुलिस एजेंसियां सतर्क हो गई थीं. सूत्रों के मुताबिक कामरान दाऊद इब्राहिम का गुर्गा है.
यह भी पढ़ें- Pm Modi Rajasthan Election : राजस्थान में बोले पीएम मोदी, सनातन पर भी दिया बयान
कुछ दिन पहले ऐसा ही एक और मामला सामने आया था. जिसमें मुंबई पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के करीबी गुर्गे रियाज भाटी के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज की थी. इस मामले के शिकायतकर्ता ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में साल 2021 में एक वसूली की FIR रियाज भाटी के खिलाफ दर्ज हुई थी. जिस पर एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला अंडरवर्ल्ड से जुड़ा हुआ है. इस वजह से इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. सूत्रों ने यह भी बताया की रियाज भाटी फिलहाल जेल में है.