- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
देश में पिटबुल के अटैक का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अक्सर कही ना कही से इसकी खबर देखने को मिल जाती है. अब एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है. दरअसल शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में एक घर के पास खेल रही 10 वर्षीय बच्ची पर पड़ोसी के पालतू पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया. जिसकी वजह से मासूम बच्ची बूरी तरह से घायल हो गई. वहीं मौके पर बच्ची का सोर सुनकर लोग दौड़कर वहां पहुंचे और उसे बचाया. कुत्ते के हमले से बच्ची के चेहरे पर गहरे घाव हो गए हैं, जिसके बाद बच्ची के परिजन उसे पास के निजी अस्पताल लेकर गए. वहां बच्ची के गहरे घाव का इलाज चल रहा है.
बच्ची पर कैसे हुआ हमला
शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र स्थित डीएलएफ सोसायटी निवासी नाज मोहम्मद परिवार के साथ सोसायटी के बी-7 में रहते है। उनकी 10 वर्षीय बेटी आलिया शाम के समय घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान उसके पड़ोस बी-8 में रहने वाले परवीन का पालतू पिटबुल कुत्ता भी बाहर घूम रहा था. अचानक कुत्ता खुंखार हो गया और उसने घर के बाहर खेल रही आलिया पर हमला कर दिया.
बच्ची को आई गम्भीर चोट
इस हमले में कुत्ते ने बच्ची के मुंह को बुरी तरह से नोंच दिया. जिससे बच्ची के चेहरे पर गहरे घाव हो गए. बच्ची का शोर सुनकर वहां मौजूद लोगों ने दौड़कर बच्ची को कुत्ते से छुड़ाया. कुत्ते के हमले से मासूम बच्ची की नाक पर गहरे घाव हो गए. जिसके बाद बच्ची को इलाज के लिए परिजन कौशांबी स्थित मैक्स अस्पताल से गए. जहां बच्ची के घाव का इलाज किया गया. बच्ची के परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस में देने की बात कही है.