Breaking news
बिहार: पटना में आज 12 बजे राजकीय सम्मान के साथ होगा शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार | मुंबई टेस्ट में भी मिली भारत को शिकस्त, न्यूजीलैंड के हाथों पहली बार घर में गंवाई 3-0 से सीरीज | CM योगी को धमकी देने का मामला, फातिमा खान नाम की महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया | झारखंड में दीपावली और रक्षा बंधन पर एक-एक गैस सिलेंडर फ्री दिया जाएगा- अमित शाह | सत शर्मा बने जम्मू-कश्मीर बीजेपी के नए अध्यक्ष, रवीद्र रैना को मिली राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह | सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आया फोन | दिल्ली: कीर्ति नगर इलाके में लकड़ी के सामान में आग, दम घुटने से 2 लोगों की मौत | बंटोगे तो कटोगे कोई नारा नहीं, एक मंत्र है: गिरिराज सिंह | 6 माह के लिए केदारनाथ धाम के कपाट बंद यूपी के फतेहपुर में पत्रकार की हत्या के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार | गाजा में टीकाकरण केंद्र पर इजरायली हमले में चार बच्चों समेत छह घायल | इजरायल ने लेबनानी शहर बात्रून में सीनियर हिजबुल्लाह ऑपरेटिव को पकड़ा | दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी पुलिस की गोली |
गुजरात में न्यू ईयर पर लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार करके बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, पीएम मोदी ने कही ये बात

गुजरात में न्यू ईयर पर लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार करके बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, पीएम मोदी ने कही ये बात

18 Sep 2024

PM Modi Urges People: देश भर की लोगो ने साल 2023 के आखिरी दिन रविवार (31 दिसंबर) को जश्न मनाकर अगले साल 2024 का जोरदार स्वागत किया. वही नए साल गुजरात के लोगो ने सूर्य नमस्कार करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संदेश देकर एक आग्रह भी किया.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स लिखा, "गुजरात ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि को हासिल करते हुए 2024 का जोरदार स्वागत किया - 108 स्थानों पर एक साथ सबसे अधिक लोगों ने सूर्य को नमस्कार करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया! जैसा कि हम सभी जानते हैं, हमारी संस्कृति में 108 अंक का काफी विशेष महत्व माना जाता है"

‘सूर्य नमस्कार को बनाएं दिनचर्या का हिस्सा’

आयोजन स्थलों में प्रतिष्ठित मोढेरा सूर्य मंदिर भी शामिल है, जहां कई लोग शामिल हुए. यह वास्तव में योग और हमारी सांस्कृतिक विरासत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का सच्चा प्रमाण है.मैं आप सभी से भी आग्रह करता हूं कि सूर्य नमस्कार को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। फायदे बहुत हैं.

गुजरात के सूर्य मंदिर में बना यह विश्व रिकॉर्ड

मोढेरा का सूर्य मंदिर गुजरात के पाटन से 30 किलोमीटर दक्षिण में मोढिरा गांव में स्थित है.इसी मंदिर में नए साल के मौके पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन हुआ था जिसमें भारी तादात में लोगों ने शामिल होकर एक विश्व रिकॉर्ड बनाया. इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी भी शामिल हुए.

TNP NEWS से सियाराम यादव की रिपोर्ट

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X