- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नए ग्राहकों के जोड़ने पर रोक लगा दिया है. जिसके बाद पेएटीम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड से सेबी के पूर्व चेयरमैन रहे एम दामोदरन की अध्यक्षता में ग्रुप एडवाजरी कमिटी के गठन करने का फैसला लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक ये कमिटी कंपनी के बोर्ड के साथ मिलकर रेग्यूलेटरी मुद्दों के साथ अनुपालन को बेहतर करने का काम करेंगी.
बता दें कि स्टॉक एक्सचेंज के पास फाइल फाइल किए गए रेग्यूलेटरी फाइलिंग में पेटीएम ने ये जानकारी दी की वन97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड के बोर्ड ने सेबी के पूर्व चेयरमैन रहे एम दामोदरन की अध्यक्षता में ग्रुप एडवाजरी कमिटी बनाने का फैसला लिया गया है. साथ ही इस कमेटी के आईसीएआई (ICAI) के पूर्व प्रेसीडेंट एम एम चिताले रहेंगे. इनके साथ ही आंधा बैंक के पूर्व चेयरमैन और एमडी आर रामचंद्रण भी होंगे. यदि जरूरत पडती है तो एडिसनल मेंबर को भी शामिल किया जा सकता है.
आरबीआई ने आरोप लगाया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने बैंकिंग रेग्यूलेशन को लेकर अनियमितताएं बरत रही थी. जिसके कारण उस पर ये बड़ी कार्रवाई हुई. साथ ही बार बार कहे जाने के बावजूद कम्पलायंस यानि अनुपालन नहीं किया जा रहा थै. बता दें कि 29 फरवरी 2024 के बाद कोई भी कस्टमर पेटीएम वॉयलेट में ना तो पैसा डिपॉजिट कर सकता है और ना ही क्रेडिट ट्रांजैक्शन कर सकता है. इसमें आपको पेएटीम टॉप ऑप भी नहीं कर पाएंगे. यदि आपके वॉलेट में बैलेंस बचे है जो आप इसका यूज इसके खत्म होने तक कर सकते है.
TNP न्यूज़ से DIMPLE YADAV की रिपोर्ट.