- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
देश के सबसे महफूज कहे जानें वाले संसद भवन में बड़ी चूक देखने को मिली हैं मामला उस वक्त का है जब लोकसभा की कार्यवाही चल रही थी. उसी दौरान दो शख्स सदन में आ गए. जानकारी के मुताबिक दोनों युवकों ने अपने हाथों में टियर का गैस कनस्तर था. जिसके बाद इन दोनों को सदन में मौजूद सांसदों ने पकड़ा लिया. जिसके बाद दोनों को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया. जिसकी वजह से लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.
BJP सांसद के नाम पर विजिटर पास लेकर पहुंचे थे युवक
मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि दो लोग कार्यवाही के दौरान सांसद में घुसे गए, जिसमें एक युवक की पहचान सागर नाम से हुई हैं. दोनों युवक सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर लोकसभा विजिटर पास लेकर अंदर दाखिल हुऐ थे.
#WATCH लोकसभा की विजिटर गैलरी से एक अज्ञात व्यक्ति कूद गया जिसके बाद सदन में हंगामा हुआ और सदन को स्थगित कर दिया गया। pic.twitter.com/70ZCasi3nC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2023
दोनों युवकों ने तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाए
संसद की इस कार्यवाही के दौरान बसपा सांसद भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि उनकी सीट के बगल में अचानक से एक युवक दर्शक दीर्घा से कूदा जिसके तुरंत बाद दूसरा युवक भी वहीं कूदा. जिसके बाद सांसदों ने दोनों युवकों को घेर लिया. तो एक युवक ने जूते से कोई चीज निकाली, जिससे धुंआ निकल रहा था. जिसके बाद दोनों युवक तानाशाही नही चलगी के नारे लगाने लगे.
संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक
मीडिया को जानकारी देते हुऐ अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इन दोनों युवक के हाथ में कुछ था, जिससे पीले रंग का धुआं निकल रहा था, वहीं दूसरे के हाथों में भी कुछ था जिससे कुछ आवाज आ रही थी. हालांकि इसके चलते किसी की जान-माल का नुकसान नही हुआ है. उन्हें तुरंत काबू में कर सुरक्षाकर्मीयों के हवाले कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक है. जिसकी पूरी जांच होगी.
सुरक्षा चूक पर सपा सांसद डिपल यादव
वहीं लोकसभा में सुरक्षा चूक पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने भी बोली “यह पूरी तरह से सुरक्षा चूक है. ऐसे तो सदन के अंदर कुछ भी हो सकता था. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए”
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.