- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
PM Modi: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरु हो चुका है. वही पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा पहुंचे जिसके बाद NDA के सभी सांसदों ने उनका ताली बजाकर इस्तकबाल किया. लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने मीडिया को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष (कांग्रेस) पर निशाना साधते हुऐ कहा कि विपक्ष के लोगों को अब समझना होगा कि चुनावी हार का गुस्सा निकालने के बजाय काम करना जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा की "राजनीतिक गर्मी बड़ी तेजी से बढ़ती नजर आ रही है", कल देश के लोगों ने 4 राज्यों में बीजेपी जीत दिलाई है. जिसके चलते पार्टी का उत्साह बढ़ गया है और ये जीत खाली पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए नही बल्कि देश के हर उस नागरिक के लिए जो देश का कल्याण चाहता है.
देश ने नकारात्मकता को नकारा
पीएम मोदी ने चुनाव के नतीजों पर विपक्ष पर तंज कसा है जिसमें उन्होंने कहा कि देश कि जनता ने नकारात्मकता को नकारा है. लोकतंत्र का यह मंदिर जन आकांक्षाओं के लिए है. जो देश के बारे में सोचता है, उनका जनता हमेशा साथ देती है. इसके बाद उन्होंने सभी सांसदों से बताया कि वह तैयारी कर के आएं और सदन में जो भी बिल रखे जाएं उन पर गहरी चर्चा करें.
विपक्ष को दी सलाह?
इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के लोगों को अब समझना होगा कि सदन में चुनावी हार का गुस्सा निकालने के अच्छा काम किया जाए. इतना ही नही पीएम मोदी ने विपक्ष को सलाह भी दे डाली जिसमें पीएम ने कहा, कि मेरी एक सलाह है आपको नकारात्मकता का रास्ता छोड़कर, सकारात्मकता को अपनाना चाहिए. तभी देश की जनता फिर से मौका देगी. बस इतना था के फिर तो जैसे तीखे तंज की लाइन सी लग गई. PM मोदी बोलें की चुनाव नतीजों के आधार पर कहा जाए तो यह विपक्ष के सांसदों के लिए एक सबक है, इससे विपक्ष को सीख लेने की जरूरत है. कहा की विपक्ष को एक सकारात्मक बहस करनी चाहिए ना की अपनी हार का गुस्सा यहा निकलना चाहिए. ये जरुरी नही कि विरोध के लिए विरोध का तरीका ही अपनाया जाए. मैं आपको सलाह देना चाहता हूं कि बहार का गुस्सा अंदर न निकालें.