- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Parliament Security Breach: संसद में सुरक्षा चूक मामले में पुलिस के हाथ अभी 5 लोग लगे हैं. वहीं मामले का मास्टरमाइंड ललित झा को माना जा रहा है. हालांकि ललित ने खुद को सरेंडर कर दिया है. वहीं इस बीच घटनाक्रम के सांतवें किरदार महेश की एंट्री भी हो चुकी है. ललित के साथ ही खुद को सरेंडर करने पहुंचे महेश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दिन ब दिन इस मामले में काफी चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं.
पुलिस की जांच में सामने आया कि महेश को इस पूरे मामले के बारे में पहले से पूरी जानकारी थी. उसी ने ललित को अपने छिपाया था. पुलिस जांच के मुताबिक, ललित ने संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे अपने साथियों का वीडियो बनाया और राजस्थान के लिए रवाना हो गए. दूसरी और महेश भी राजस्थान का निवासी है.
आखिर कौन है महेश?
दरअसल बात जब की है जब संसद के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा था. जिसके बाद संसद के अंदर घटना को अंजाम दिया गया. इसके फौरन बाद ललित झा राजस्थान के नागौर के लिए रवाना हो गए और वहां जा कर अपने साथी महेश से मिला. जब उन्हें पता चला कि पुलिस हर जगह उनकी तलाश कर रही है. तो दोनों युवकों ने खुद को दिल्ली पहुंच कर सरेंडर कर दिया.
बता दें कि संसद मे हुए सुरक्षा चूक मामले में महेश का भी अहम किरदार बताया जा रहा है. सामने यह भी आया है कि आरोपी नीलम से भी उसकी कई बार बात हुआ करती थी. इन सभी की मुलाकात सोशल मीडिया पेज भगत सिंह फैन क्लब के जरिए हुई थी पुलिस की पूछताछ के दौरान ललित झा ने बताया कि घटना के बाद उसने चारों साथियों के फोन लेकर जला दिए थे.
किसका था अहम रोल, जांच में हुआ बड़ा खुलासा
इस मामले में सबसे पहले पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिन्होंने संसद के अंदर और बाहर उल्लंघन किया था. इन आरोपियों के नाम नीलम, अमोल, सागर और मनोरंजन थे. जब पुलिस ने इसकी जांच की तो सामने आया कि चार नहीं ये 6 लोगों की साजिश है. जिसका मास्टर माइंड ललित झा है. उसी ने यह पूरी घटना को अंजाम दिया है. बीते दिन ललित ने भी सरेंडर कर दिया. वहीं जब ललित सरेंडर कर रहा था तो उसके साथ महेश भी था. बता दें कि महेश इस मामले में जुड़े सांतवा शख्स है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.