- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Parliament Security Breach: संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा है. जिसके चलते बीते कल (13 दिसंबर) संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया था. इस घटना में दो लोग अचानक से संसद में दाखिल हो गए. जिसके बाद यह युवक स्मोक स्प्रे लेकर सांसदों के बीच कूद गए. और स्प्रे से धुआं फैला दिया. साथ ही ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे बाजी करने लगे. इस ताजा मामले को लेकर गृह मंत्रालय ने कड़ा रुख किया है. गृह मंत्रालय ने SIT को जांच करने का आदेश दिया है. हालांकि प्रशासन ने इस घटना से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्त में लिया है. लेकिन अभी दो आरोपी फरार हैं. जिनकी तलाश लगातार जारी है. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने घटना से जुड़े आरोपियों के खिलाफ UAPA का केस दर्ज किया है.
घटना में शामिल हैं नीलम
संसद में हुए सुरक्षा की चूक की घटना में पुलिस ने पांच लोगों की गिरफ्तारी की है. देखने वाली बात ये भी है कि जब जांच टीम इस मामले से जुड़े सभी आरोपीयों की छानबीन कर रही थी तो इस घटना में एक लड़की भी शामिल पाई गई. जिसका नाम है नीलम, इस लड़की ने संसद के बाहर भी प्रदर्शन किया था. नीलम को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई बातें सामने आ रही हैं. इस बीच नीलम का एक वीडियों देखने को मिला है. इस वीडियों में एक रैली के दौरान वह कांग्रेस को चुनाव जीताने का समर्थन करती नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी और यह भी सामने आया है कि नीलम किसान आंदोलन और कई दूसरे धरनों का हिस्सा रह चूकी हैं. लेकिन नीलम के परिवार का कहना है कि वह किसी भी संगठन से जुड़ी हुई नहीं हैं.
जानें नीलम ने क्या कहा
दरअसल संसद की सुरक्षा का उल्घंन करने के आरोप ने पकडी गई नीलम का कहना है कि मेरा नाम नीलम है. मैं एक स्टूडेंट हूं. साथ ही एक बेरोजगार भी हूं. मेरे माता-पिता पेशे से मजदूर हैं. हम छोटे किसान हैं. हमने कई बार आवाज उठाने की कोशिश की लेकिन हमारी आवाज को दबा दिया गया. भारत सरकार हम पर अत्याचार कर रही है, हम किसी भी संगठन का हिस्सा नहीं हैं. भारत सरकार अपनी ये तानाशाही बंद करे.
गृह मंत्रालय ने SIT को सौंपी जांच
ताजा जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने CRPF डीजी अनीश दयाल सिंह की अध्यक्षता में SIT गठित की. जिसमें सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों को शामिल किया गया है. गृह मंत्रालय ने कहा कि अब एसआईटी इस बात की जांच करेगी कि कैसे सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हुई है और साथ ही SIT, संसद की सुरक्षा को पहले से बेहतर और मजबूत करने के लिए भी रिपोर्ट पेश करेगी.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.