- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में हुए चूक मामले के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है. सुरक्षा में उल्लंघन करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस साजिश के पीछे ललित झा को मास्टरमाइंड करार दिया गया है. हालांकि ललित झा ने खुद को खुद सरेंडर कर दिया है. जिसके बाद पुलिस की पूछताछ के बाद कई बाते सामने आ रही है. इस पूछताछ के दौरान सागर ने चौंका देने वाला खुलासा किया है. सागर ने बताया कि उसका प्लान संसद के अंदर खुद को आग लगाना था.
खुद को आग लागाने की तैयारी में था सागर
दरअसल सागर शर्मा और मनोरंजन वही शख्स हैं, जिन्होंने संसद के अंदर घुसकर स्मोक स्प्रे से धुआं छोड़ा था और नारेबाजी करी थी. वहीं सांसदो ने इन दोनों युवंको को पकड़कर सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया था. अब पुलिस के पूछताछ में चौंकाने वाला सच सामने आ रहा है. सागर शर्मा ने पुलिस को बयान दिया है कि उनका प्लान संसद के बाहर खुद को जलाने का था. वह इस प्लान के मुताबिक ऑनलाइन आग लगाने वाले एक जेल जैसे पदार्थ को खरीदने की तैयारी की थी. लेकिन उसने बाद में यह प्लान कैंसिल कर दिया.
दिल्ली पुलिस बताया ललित झा हैं मास्टरमाइंड
वहीं दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट में पेशी के दौरान ललित ने खुद कुबूल किया है कि इस पूरी साजिश के पीछे उसी का हाथ है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि ललित झा ने इस साजिश के पीछे का मकसद बताया है, पुलिस ने कहा कि हम ललित के दावे के पीछे की सच्चाई पता कर रहे हैं जैसे ही कुछ सामने आएगा तो पूरी जानकारी दी जाएगी.
7 दिनों की कस्टडी में ललित झा
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में ललित झा को 15 दिन के लिए हिरासत में लेने की मांग की है. वहीं अदालत केवल 7 दिनों की कस्टडी दिल्ली पुलिस को सौंपी है. जिसके बाद ललित झा ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अधिकारी पूछताछ करेंगे. हालांकि इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने कई सवाल आ रहे जैसे कि ललित झा इसका मास्टरमाइंड कैसे बना? ये लोग एक दूसरे से कैसे मिले? ये प्लान कब बनाया गया था?
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.