- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर सियासी बढ़ती ही जा रही है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों को करारा जवाब दिया है. संसद में हुए सुरक्षा चूक मामले को लेकर लगातार विपक्षी सांसद बीजेपी को घेरते नजर आ रहे हैं जिस पर पीएम मोदी उनके इस व्यवहार से बिल्कुल खुश नहीं हैं. जिसको लेकर पीएम मोदी ने हो रही संसदीय दल की इस बैठक में कहा कि विपक्ष के सांसदो का व्यवहार दुखी करने वाला है. इस व्यवहार को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे विपक्ष, संसद में सेंध लगाने वालो का साथ दे रहा हैं
विपक्ष पर पीएम मोदी का हमला
इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव मे विपक्ष को हार का सामना करना पड़ा है जिसकी हताश साफ झलक रही है. अगर विपक्ष इस तरह का बरताव करता रहेगा तो 2024 में होनें वाले लोकसभा चुनाव में भी विपक्ष को करारी हार मिलेगी.” जिसके बाद पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों से कहा कि ऩए लोगों ने वो दौर नहीं देखा जब हर दिन एक नया घोटाला सामने आता था. देश की जनता को विपक्ष के घोटोलों से जागरूक कराने की जरूरत है.
संसद भवन में हुए मामले का समर्थन करना गलत है – पीएम मोदी
संसद सुरक्षा चूक मामले पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “संसद भवन में जो भी मामला हुआ है उसका समर्थन करना गलत है. विपक्ष लगातार कोशिश में है कि उसे विपक्ष में ही बैठना है.” आपको यहां अभी जो भी खाली जगह दिखाई दे रही है मुझे लगता है कि अगली बार ये भी भर जाएगी.
गांव जाकर देखें विकास कैसा हुआ – पीएम मोदी
इस बैठक मे अपनी बात को आगे रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “विपक्ष ने ठान लिया है कि मोदी को पद से हटाना है, लेकिन मोदी ने देश का विकास करने का जिम्मा उठाया है” सांसदों को निर्देश देते हुए पीएम मोदी ने बताया कि गांव में जाकर पता लगाए कि विकास कैसा हुआ है. वहीं पीएम ने अपने काशी दौरे का जिक्र करते हुए बताया कि वह काशी दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने युवाओं में बड़ी उम्मीद देखी है.
बता दें कि सुरक्षा चूक मामले में विपक्ष लगातार गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहा है जिसको लेकर विपक्षी पार्टियां संसद के मुख्य द्वार पर जमकर प्रदर्शन कर रही हैं. इस प्रदर्शन में विपक्ष अमित शाह से इस मामले पर जवाब चाहता है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.