- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर अब पाकिस्तान की ओर से प्रतिक्रिया आई है. 'घर में घुसकर मारेंगे' बयान पर पाकिस्तान भड़क गया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने राजनाथ सिंह के बयान की निंदा की है. भारत को 2019 की घटना की याद दिला दी गई है.शुक्रवार को एक इंटरव्यू के दौरान राजनाथ सिंह ने आतंकवाद पर बात करते हुए बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत की शांति में खलल डालने या नुकसान पहुंचाने वाले आतंकवादी अगर पाकिस्तान भाग जाएंगे तो भारत उन्हें पड़ोसी देश में घुसकर मारेगा. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत ने 2020 से अब तक पाकिस्तान में 20 आतंकियों को मार गिराया है. पुलवामा हमले के बाद भारत काफी आक्रामक हो गया है.
पाकिस्तान ने क्या कहा?
राजनाथ सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, 'पाकिस्तान में मनमाने ढंग से आतंकवादी घोषित किए गए नागरिकों को मारने की भारत की तत्परता अपराध की स्पष्ट स्वीकृति है।पाकिस्तान अपने देश को किसी भी हमले से बचाने के लिए तैयार है. 2019 में हमने भारत की घुसपैठ का करारा जवाब दिया. यह भारत के खोखले दावों की पोल खोलता है. पाकिस्तान ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि उसके पास अपने दो नागरिकों की हत्या में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता के विश्वसनीय सबूत हैं। हालांकि, भारत ने पाकिस्तान के आरोप को झूठा और नफरत भरा प्रचार करार दिया.
2019 से भारत-पाकिस्तान रिश्तों में तनाव
2019 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते ख़राब होते जा रहे हैं. कश्मीर में भारतीय सैन्य काफिले पर आत्मघाती बम हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी पाए गए। इस आतंकी हमले में 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है।पुलवामा हमले के बाद भारत ने पीओके में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की थी. भारत ने बदला लेने के लिए कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था. भारत की स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान काफी गुस्से में था. लेकिन वह कुछ नहीं कर सका. क्योंकि वह यह नहीं बता सके कि ये राष्ट्रवादी पाकिस्तान से आये थे। पाकिस्तान ने कभी भी अपने देश से आतंकवादी हमले को स्वीकार नहीं किया है.