- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
रिपोर्ट रचित पाण्डेय
किशनी क्षेत्र के गांव नगला जसी मौजा सकरा निवासी नीतू पत्नी अनिल यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि शुक्रवार को सुबह करीब 10:00 बजे उनके एक बीघा खेत में धान की सूखी फसल में जबरन गुंडागर्दी व दबंगई की बल पर कुंवर बहादुर पुत्र राजाराम यादव निवासी ग्राम धीरपुर मौजा मुडौसी ने आदी फसल में आग लगा दी जिससे उनकी धन की फसल आग से जल गई तथा उनके 10 विषय खेत में खड़ी धान की सूखी फसल में जबरन रजनीश उर्फ खन्ना पुत्र सूरज सिंह यादव व दो अज्ञात व्यक्तियों निवासी ग्राम धीरपुर मौजा मुडौसी ने आग लगा दी और उनकी आदी फसल आग से जल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।