- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
PM Modi Slogan: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एनडीए गठबंधन 400 सीटें जीतने का दावा कर रहा है. हालांकि पीएम मोदी ने भी लोकसभा में सोमवार को 400 सीटें जीतने का दावा किया है. वहीं पीएम मोदी का ये दावा करना था कि इस दावे पर बयानबाजियां शुरू हो गई. हालांकि इस बीच मोदी के इस दावे पर विपक्ष एक सपना करार दे रहा है तो कोई ये कह रहा है कि ईवीएम को पहले से ही सेट किया गया है.
तो इसका मतलब ईवीएम सेट है क्या - मनोज झा
लोकसभा चुनाव के इस घमासान में RJD सांसद मनोज झा ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम दावा कर रहे हैं कि लोक सभा चुनाव में बीजेपी को 370 सीटें हासिल करेगी. वहीं एनडीए 400 पार जाएगी, तो इसका क्या मतलब है क्या EVM पहले से सेट है?
यह भी पढ़ें : बीजेपी भेज सकती है कुमार विश्वास को राज्यसभा! भाजपा ने 35 नामों के पैनल को किया तैयार
अपनी बात को आगे रखते हुए उन्होंने आगे कहा कि, “जब पीएम मोदी इतना सटीक नंबर बताते हैं तो उन पर संदेह खड़ा होता है.” दूसरी और बसपा से निलंबित सांसद ने दानिश अली ने का कहना है कि, “पीएम मोदी को शायद ईवीएम के कारण इतना भरोसा है? पीएम मोदी को अपने पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए. 2024 (Lok Sabha Elections) में उनका अहंकार टुटने वाला है.”
पार्टी ने बनाई ग्रामीण वोटरों पर नजर
हालांकि बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले ही गांव-गांव जा कर ग्रामीण वोटरों के घर दस्तक दे रही है. बीजेपी का यह अभियान करीब एक महीने तक जारी रहेगा. आगामी चुनाव को देखते हुए पार्टी के मकसद देश भर के एक लाख चालीस हजार गांवों की परिक्रमा करना है. इस अभियान के तहत बीजेपी इस गांवों और कस्बों में चौपाल लगाएगी. जिसके बाद केंद्र और प्रदेश सरकार की आगामी योजनाओं की जानकारी साझा करेगी. जानकारी के मुताबिक पार्टी के कार्यकर्ता इस दौरान लोगों से सुझाव भी लेंगे.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.