- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
अमरोहा जनपद ब्लॉक मंडी धनौरा के बछराऊं थाना क्षेत्र में मेला देखकर आ रहे एक वृद्ध की सड़क हादसे में मौत हो गई। नौगांवा थाना क्षेत्र के गांव कोराल निवासी मूलचंद त्यागी उम्र 60 वर्ष शुक्रवार को
तिगरी से मेला देखकर किसी के साथ बाईक पर वापस अपने घर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाईक नगर के कुंडा रोड़ के सामने हाइवे पर पहुंची तो बाईक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई। जिससे बाईक सवार को चोट लग गई। और बाईक पर बैठे मूलचंद की नीचे गिरकर मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद बाईक सवार वहां से फरार हो गया। सूचना पाकर डायल 112 मौके पहुंच गई और एम्बुलेंस की मदद से उसको धनौरा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आई। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर आ गए। वृद्ध की मौत से उनके परिजनों मे कोहराम मच गया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।