Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
बाप रे बाप! करोड़ों का कैश, गाड़ी और फ्लैट, ऐसी शादी जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

बाप रे बाप! करोड़ों का कैश, गाड़ी और फ्लैट, ऐसी शादी जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

18 Sep 2024

Noida News : यूपी  वेस्ट और एनसीआर में अपने काफी ऐसे विवाह देखे होंगे जहां कम खर्च में ही शादी हो जाती है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे विवाह के बार में जिसके बारे में सुनकर आपके होश उड जाएंगे. जी हां ये मामला है यूपी के नोएडा का जहां एक ऐसा शादी हुई है जिसमें 100 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए. इतना ही नहीं इस शादी में समधी को विदाई की मिलाई में एक करोड़ रुपए का कैश, एक फॉर्च्यूनर कार और रहने के लिए आलीशान फ्लैट भी दिया गया है.

हालांकि ये आम बात है कि एक पिता अपनी बेटी के लिए दुनिया की दौलत और शौहरत उसके नाम करना चाहता है फिर चाहे वो पिता अमीर हो या गरीब. ऐसा ही ये मामला है जो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. अपनी बेटी की शादी में एक पिता ने दामाद के लिए ही नहीं बल्कि अपने समधी से लेकर कन्यादान तक दिल खोल कर खर्चा किया है. जानकारी के मुताबिक अपनी बेटी के एक करोड़ एक हजार एक सौ रुपये देकर कन्यादान किया है. जिसके बाद शगुन में 21 लाख कैश भी दिए. चर्चा तो इस बात की भी है कि बेटी के पिता ने अपने दामाद को एक आलिशान फ्लैट भी तौफे में दिया है. बताया जा रहा है कि इस शादी में करीब 100 करोड़ रुपये तक खर्चा किए गए है.

यह भी पढ़ें- RBI का बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से होगा लागू, जानें क्या है नया नियम

जाने क्या-क्या मिला शादी में
दरअसल इस शादी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फॉर्च्यूनर गाड़ी के बराबर में मर्सिडीज़ गाड़ी खड़ी है. इस शादी में पिता ने दामाद के अलावा समाधि को पर भी मोटे पैसे की बारिश की है. इस शादी में दो मर्सिडीज़ गाड़ी, एक फॉर्च्यूनर गाड़ी, सवा किलो सोना, 7 किलो चांदी के साथ एक करोड़ रुपए कैश दिया गया है. इसना ही नहीं खबर तो ये भी है कि इस शादी विदाई के दौरान पिता ने अपने दामाद को रहने के लिए एक फ्लैट की चाबी अपने समधी के हाथ में दी है.

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे आलोचना
हालांकि जब ये शादी की खबर सामने आई तो लोगों ने इसकी आलोचना शुरु कर दी. इसके बाद से ही ये खबर लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कुछ लोग आलोचना भी की है जिसमें लोगों का कहना है कि यह काफी गंभीर मामला है. इस शादी को लेकर लोगों का कहना है कि एक दूल्हे शादी के बदले एक बाप से उसकी बेटी के साथ 100 करोड़ रुपए भी ले लिए. हालांकि इस मामले को लेकर  कुछ लोगों का ये भी मानना है कि एक पिता अपनी बेटी को दहेज अपनी पसंद से ही देता है. इसको किसी पर कोई जोर जबरदस्ती नहीं की जा सकती है. साथ ही कुछ लोगों की सोच ये भी है कि दहेज देना और लेना दोनों ही गलत हैं. जहां एक पिता ने अपनी बेटी की शादी में चार चांद लगा दिए अब वहीं कुछ लोग इस विवाह की आलोचना भी कर रहे हैं. बता दें कि ये पूरा मामला नोएडा का है.

पुलिस ने किया जानकारी से इंकार
इस मामले को लेकर समाजशास्त्री प्रो राजीव कुमार का कहना है कि कि देहज निषेध कानून उपहारों पर लागू नहीं किया जाता है. जो शादी के वक्त दूल्हा दुल्हन को दी जाती है. उन्होंने कहा कि आज के समय में दहेज सामाजिक बुराई के रूप में हर घर में प्रवेश कर चुका है. दहेज के सामाजिक दुष्परिणाम हमलोग आए दिन समाज में देख रहे हैं. दूसरी तरफ कोतवाली फेज-2  की पुलिस ने हुई इस शादी की जानकारी से साफ इन्कार कर दिया. साथ ही शादी को लेकर पुलिस का कहना है कि किसी ने अभी तक भी इस शादी के खिलाफ कोई तहरीर या शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.  

 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X