- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
अगर आप किराए के घर में रहते और अपने दोस्तों को अपने घर बुलाते है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल नोएडा के सेक्टर 99 की सुप्रीम टावर सोसायटी में किरायेदारों के यहां बैचलर मेहमान के रूकने को लेकर नए निएम बनाए गए है. इस नियम के तहत अब बैचलर आपके रूम में नहीं रूक सकते हैं. वहीं अब अपार्टमेंट ओनर असोसिएशन (AOA) बोर्ड की ओर से ये निर्देश जारी करते हुए कहा है कि यदि किराएदार के घर बैचलर मेहमान रूकता है तो इसकी जानकारी अब आपको AOA से लेनी होगी. यदि परमिशन नहीं मिलती है तो रूकने की अनुमति नहीं होगी.
इस नियम के आने से अब सोसाइटी के लोगो ने इसका विरोध किया है. बता दें कि सुप्रीम टावर एक हाई प्रोफाइल सोसायटी है. यहां पर एओए बोर्ड की ओर से हाल में एक पॉलिसी बनाई है. पॉलिसी की कॉपी सभी रेजिडेंट्स को मेल पर भेजी गई है. इसमें लिखा गया है किकिरायेदारों के यहां बैचलर गेस्ट रात में नहीं रुक सकेंगे। एओए बोर्ड की ओर से जारी किए गए निर्देशों के बाद सोसायटी में रह रहे किरायेदारों ने इसका विरोध किया है. निर्देशों में कहा गया है कि किराएदारों के यहां बैचलर गेस्ट को रुकने के लिए एओए बोर्ड से अनुमति लेनी होगी. एओए इसके लिए एक निश्चित समय तक ही अनुमति देगा.
सुप्रीम टावर सोसायटी के एओए सचिव सरवेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि एओए बोर्ड की ओर से अभी पॉलिसी बनाई गई है ना कि लागू की गई है. पॉलिसी की कॉपी सभी रेजिडेंट्स को भेजी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर किराएदारों के घर बैचलर के रुकने पर यह नियम बनाने के लिए विचार किया गया है. इस बात पर अगर किसी को कोई दिक्कत है तो एओए बोर्ड के सामने शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत को बोर्ड में बैठकर निस्तारित कर दिया जाएगा.