- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन के नाम से मशहूर अनुराधा चौधरी शादी के बंधन में बंध गए हैं. संदीप फिलहाल तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं. लेकिन, दिल्ली कोर्ट ने उन्हें शादी के लिए पैरोल दे दी. उनकी शादी के वक्त पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. इस शादी के मौके पर राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में सुबह से ही कड़ी सुरक्षा रखी गई थी. लेडी डॉन अनुराधा खुद स्कॉर्पियो गाड़ी चलाकर विवाह स्थल तक पहुंचीं.
गैंगस्टर काला जत्थेदी तिहाड़ जेल से सीधे विवाह स्थल पहुंचा. उन्हें भारी पुलिस सुरक्षा के बीच लाया गया. विवाह स्थल पर पहुंचकर उन्होंने अपनी होने वाली पत्नी अनुराधा चौधरी से कुछ देर तक चर्चा की. इसके बाद दोनों सीधे शादी के मंडप में पहुंचे. यहां काला जत्थेदी की लेडी डॉन से विधि-विधान से शादी हुई. शादी में लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने लाल जोड़ा पहना था. तो वहीं काला जत्थेदी ने कुर्ता-पायजामा और सिर पर लाल पगड़ी पहनी थी. पुलिस ने इस शादी में डीजे बजाने की इजाजत नहीं दी. इस समय विवाह स्थल पर दिल्ली पुलिस की एक टीम, तीन बटालियन, विशेष जवान और करीब 150-200 पुलिसकर्मी तैनात थे.
शादी द्वारका के एक बैंक्वेट हॉल में हुई. पुलिस ने शादी में आने वाले मेहमानों की पूरी लिस्ट चेक की. वकील रोहित दलाल ने काला जठेड़ी की शादी के लिए पैरोल की मांग करते हुए कानून में शादी के अधिकार के बारे में बताया है. यह संविधान के अनुच्छेद 21 के अंतर्गत आता है. तर्क दिया गया कि याचिकाकर्ता और उसके सौतेले पिता दोनों वयस्क हैं. इसलिए कोर्ट ने उन्हें तीन घंटे के लिए पैरोल पर रिहा कर दिया.
अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज अपनी शादी में खुद स्कॉर्पियो गाड़ी चलाकर दिल्ली पहुंचीं. इस शादी में अनुराधा के परिवार से कुछ खास लोग शामिल हुए थे. काला जत्थेदी कई गंभीर अपराधों के लिए जेल की सजा काट रहा है. उन पर मकोका भी रखा जाता है. उन पर सिंडिकेट चलाने का भी आरोप है. काला जत्थेदी और अनुराधा चौधरी दोनों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जुलाई 2021 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था. अनुराधा काला जठेड़ी गैंग की सदस्य है. अनुराधा चौधरी पर राजस्थान और दिल्ली में रंगदारी, अपहरण, हत्या आदि के कई मामले दर्ज हैं. अनुराधा चौधरी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.