- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. पहले चरण की 102 लोकसभा सीटों के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई है. उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड सहित 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार आज से नामांकन भरने वाले है. वहीं पूर्वोत्तर के 6 राज्यों, जिसमें लोकसभा की कुल 9 सीट हैं. साथ ही दक्षिण भारत के तमिलनाडु की सभी 39 सीटें और लक्ष्यद्वीप की एक लोकसभा सीट पर पहले ही फेज में चुनाव पूरी तरह से निपटने वाला है. पहले चरण में 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में 19 अप्रैल को मतदान होने वाले है.
लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की जिन 21 राज्यों की 102 सीटों पर नामांकन होने वाले है, उसमें बिहार में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 28 मार्च है. इसके अलावा बाकी 20 राज्यों में 27 मार्च तक नामांकन होंगे. नामांकन वापस लेने की तारीख 30 मार्च है और बिहार में दो अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकते है. पहले फेज के लिए 19 अप्रैल को सभी 102 लोकसभा सीटों पर एकसाथ मतदान होने वाले है. जबकि नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
पहले चरण में किस राज्य की कितनी सीटें
बता दें कि पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश की 2, बिहार की 4, असम की 4, छत्तीसगढ़ की 1, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 5, मणिपुर की 2, मेघालय की 2, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1, राजस्थान की 12, सिक्किम की एक, तमिलनाडु की 39, त्रिपुरा की एक, उत्तर प्रदेश की 8, उत्तराखंड की 5, पश्चिम बंगाल की 3, अंडमान एंड निकोबार की 1, जम्मू-कश्मीर की 1, लक्षद्वीप की 1 और पुडुचेरी की 1 लोकसभा सीट शामिल है.