- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Nitish Kumar Rejoin NDA: नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी हो चुकी है, शाम को शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है जिसमें नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए के साथ सरकार बनाने की तैयारी में हैं... नीतीश का NDA में वापसी को लेकर NDA के पुराने सहयोगियों में असंतोष साफ देखा जा रहा था... हालांकि बीजेपी के साधने के बाद अब सबके सुर एक जैसे हो गए हैं और नीतीश का NDA में आने के फैसले को सर्वमान्य रूप से स्वीकार कर लिया गया. इसके पहले 27 जनवरी को चिराग पासवान ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर अपनी राय भाजपा आलाकमान के सामने साझा की.
जानकारी के मुताबिक इस मुलाकात में चिराग ने भाजपा आलाकमान को दो टूक शब्द बोलते हुए कहा कि पार्टी चाहती है कि एनडीए बिहार में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाएं साथ ही इसी के आधार पर सरकार चलाएं. सूत्रों की मानें तो खबर ये भी है कि चिराग ने लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर अपनी शर्ते सामने रखी हैं. जिसमें उन्होंने कहा कि उनका नीतीश कुमार से कोई निजी झगड़ा नहीं है लेकिन वे नीतियों से समझौता नहीं करेंगे.
भाजपा के सामने बड़ी चुनौती बने चिराग
चिराग पासवान ने कहा कि यह बीजेपी की मर्जी है वह एनडीए में किसी को भी शामिल करें लेकिन लोकसभा चुनाव में हम सीटों से समझौता नहीं करेंगे. अगर सीटों पर सहमति नहीं बनती है तो लोकसभा चुनाव में वो भाजपा के साथ लेकिन जेडीयू के खिलाफ 23 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. बता दे कि ऐसे ही उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में किया था. मालूम हो कि पिछले लोकसभा चुनाव में संयुक्त एलजेपी (Lok Janshakti Party) ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ा था. वहीं भाजपा और जेडीयू ने 17-17 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ा था. उधर जीतनराम मांझी लोकसभा चुनावों को लेकर 6 सीटों पर दावा कर रहे हैं वहीं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के संस्थापक उपेंद्र कुशवाहा भी कम से कम 3 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं.
कुल मिलाकर नीतीश की एनडीए में वापसी बीजेपी के लिए अवसर भी है और चुनौती भी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी इस चुनौती से कैसे पार पाती है. क्योंकि पार्टी के लिए सबसे बड़ी चुनौती एलजेपी का दो टुकड़ों में बंट जाना है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.