- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
दिल्ली में 19 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक होनी है। पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक जंग छिड़ चुकी है। लोकसभा चुनाव 2024 में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने की रणनीति बनाने में राहुल गांधी, लालू यादव समेत सभी सदस्य दलों के प्रमुख नेता बैठक में शामिल होंगे। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी इसमें महत्वपूर्ण रोल अदा करेंगे। वहीं लालू अपने बेटे तेजस्वी यादव के साथ मीटिंग में भाग लेने के लिए पटना से रावण भी हो चुके हैं। सोमवार की साम नीतीश कुमार दिल्ली के लिए पटना से रवाना होंगे। बता दें कि विपक्षी दलों की यह चौथी बैठक है, इससे पहले पटना, बंगलुरू और मुंबई में ये बैठकें हो चुकी हैं। इसकी पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी। दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में और तीसरी बैठक 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच मुंबई में हुई थी, जहां 27 दलों ने एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का संकल्प लिया था।
यह भी पढ़ें - तमिलनाडु में भीषण बारिश से हालत बदतर, स्कूल-कॉलेज बंद
लालू यादव बीजेपी पर बरसे
लाल यादव ने नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है। लालू ने मीडिया पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कल बड़ी मीटिंग होने वाली है। उसमें शामिल होने के लिए जा रहे हैं हम सब लोगों को मिलकर लड़ना है। वही मोदी की गारंटी वाले सवाल पर लाल यादव अचानक भड़क गए और पत्रकारों से ही पूछ लिया कि क्या है नरेंद्र मोदी? हम लोग मिलकर इनको सरकार से हटकर बाहर कर देंगे। लाल यादव ने इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले यह बड़ा बयान दिया है।
नीतीश से बेहतर दूसरा चेहरा नहीं
जदयू पहले से ही सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बता रहा है। जदयू नेताओं का मानना है कि सीएम नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं। जदयू के विधायक रिंकू सिंह (वाल्मीकिनगर विधानसभा) ने सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार की घोषणा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को 2024 में शिकस्त देना है तो नीतीश कुमार से बेहतर उम्मीदवार इस पद के लिए इस वक्त देश में कोई दूसरा चेहरा नहीं है।
TNP न्यूज़ से निवेदिता राय की रिपोर्ट