- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
JDU Meeting: इंडिया गठबंधन की 19 दिसंबर को हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम को पीएम पद के उम्मीदवार के लिए आगे किया गया था. जिसको लेकर नीतीश कुमार ने नाराजगी जाहिर की है. जब बैठक चल रही थी तो नीतीश कुमार और लालू यादव इस बैठक से बाहर निकल गए. उनकी इस नाराजगी के बाद अब जेडीयू ने दिल्ली में 29 दिसंबर को बैठक बुलाई है. जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं इस बैठक में नीतीश कुमार का कोई बड़ा फैसला सामने आ सकता है.
खड़गे के नाम पर दोनों नेताओ की असहमति
नई दिल्ली में हुई विपक्षी गठबंधन की बैठक के बीत जब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जब खडगे का नाम पीएम उम्मीदवारी के लिए पेश किया तो उस पर नीतीश और लालू ने अपनी असहमति जताई. जिसके बाद दोनों नेता बैठक से उठ कर निकल गए. वहीं बैठक के बाद होंने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी दोनों नेता शामिल नहीं हुए.
बैठक में दिखी लालू और नीतीश की नाराजगी
जेडीयू ने 29 दिसंबर को पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों, दोनों सदनों के सांसदों, जिलाध्यक्षों और समिति के सभी सदस्यों को एक साथ शामिल होने के लिए कहा गया है. बीतें दिन हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम पीएम पद के उम्मीदवार के सामने रखने पर लालू और नीतीश नाराज होकर बैठक से निकल गए थे.
नीतीश कुमार की पीएम पद की दावेदारी
दरअसल इंडिया ब्लॉक की दिल्ली में ये चौथी बैठक है. वहीं जेडीयू के कई नेताओं ने इस बैठक पहले नीतीश कुमार लेकर पीएम पद की उम्मीदवारी जताई थी. बता दें कि इस दावेदारी की मांग में आरजेडी के नेता भी शामिल रहे थे. जिसमें कहा गया था कि 2024 लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को पीएम पद का चेहरा बनाया जाए.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.