- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
बिहार की सियास घमासान तेज हो गया है वहीं आज बिहार में काफी अहम दिन है. पूरे देश की निगाहें इसपर टिकी हैं. एनडीए समर्थिक नीतीश कुमार की सरकार आज यानी 12 फरवरी को विधानसभा में अपना बहुमत पेश करने जा रही है. इस दंगल में आरजेडी भी पूरी तरह से तैयार खडी है और अपने विधायकों को टूटने से बचाने के लिए नजर गड़ा कर रख रही है. वहीं इस बीच बीजेपी और जेडीयू भी अपनी बहुमत के दावे भर रहे हैं. दूसरी ओर आरजेडी के नेता ऑपरेशन लोटस पर ऑपरेशन लालटेन का पलड़ा भारी बता रहे हैं. बता दें कि रविवार से ही आरजेडी के विधायक पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर हैं. वहीं राजनिती के इस मैदान पर बीजेपी भी एनडीए में शामिल दलों के विधायकों के साथ संपर्क में है. अब देखना दिलचस्प होगा की इस रेस में आखिर कौन आगे निकलता है तो बिहार में होने वाले फ्लोर टेस्ट से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.
विधायक अभी तक नहीं पहुंचे विधानसभा.
बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के बहुमत परीक्षण से पहले शह मात का खेल जारी है. जानकारी के मुताबिक अबतक JDU-RJD और BJP के 2-2 विधायक अभी तक भी विधानसभा नहीं पहुंचे हैं. जेडीयू के 3 MLA संजीव कुमार, दिलीप राय और बीमा भारती नहीं पहुंचे हैं. वहीं बीजेपी के मिश्रीलाल यादव, रश्मि वर्मा भी नहीं पहुंचे हैं. वहीं आरजेडी की नीलम देवी और चेतन आनंद सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ बैठ गए हैं.
दरअसल फ्लोर टेस्ट से पहले ही बिहार में सियासी पारा हाई हो चूका है. इस बीच आज सुबह पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है जिसको देखते हुए दावा ये भी किया जा रहा है कि चेतन आनंद को शनिवार की देर रात तेजस्वी के आवास से जाने दिया गया था. इसके बाद दो बार चेतन आनंद तेजस्वी के घर पहुंचे थे.
• बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. इससे पहले चेतन आनंद और नीलम देवी के बाद अब लखीसराय के विधायक प्रहलाद यादव भी जेडीयू विधायकों के साथ बैठ गए हैं.
• नवादा से पटना विधानसभा पहुंचे जेडीयू विधायक. पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद पहुंचाया पटन
• सीपीआई- एमएल के विधायक दल के नेता महबूब आलम ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से रंग बदलने की ऐसी उम्मीद कभी नहीं थी. उन्होंने कहा कि उनके रंग बदलने से अब तो गिरगिट भी परेशान हो गया है.
• विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया है. जिसके बाद आरजेडी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया.
• स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को हटाने के लिए की गई वोटिंग के बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सदन के सचिव वोटों की गिनती कर रहे हैं. स्पीकर को लेकर हुई वोटिंग का परिणाम आने के बाद साफ हो जाएगा कि नीतीश सरकार बहुमत पास कर पाएगी या फिर नहीं.
• तेजस्वी ने नीतिश को बताया दशरथ जैसा पिता
"समाजवादी लोगों का ऐसा चरित्र नहीं होता है"
बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव के आरोपों को लेकर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने जवाब देते हुए कहा कि “मैं आपको बता दूं कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है, हमने उसको पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने आपको समाजवादी परिवार का कहता है, उसका चरित्र ऐसा नहीं होता है, कथनी और करनी में अलग हो. सत्ता के लिए समझौता करने वाले लोग हैं.
• लोगों का नेचर और सिग्नेचर कभी नहीं बदलता
विजय सिन्हा ने कहा कि वंशवाद के कारण मजबूर होकर इनकी प्रताड़ना हमने देखी है. लोगों का नेचर और सिग्नेचर कभी नहीं बदलता है. कई विधायक ऐसे हैं, जिनमें क्षमता है, लेकिन उन्हें दरकिनार कर दिया गया. उन्हें कोई भी मौका और महत्व नहीं दिया गया.
• तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि ये लोग नौकरी की बात करते हैं. इन्होंने खेत लिखवाकर लोगों को नौकरियां दीं हैं. इस सरकार में बिहार को जंगलराज बना दिया गया, लेकिन एनडीए की सरकार ने अपराध पर लगाम लगाकर लोगों के जीवन को सुरक्षित देने का काम किया है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.