Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
Nitish Government Floor Test Live Updates: ये वो हैं जो खेत लेकर नौकरियां देने की बात करते हैं- विजय सिन्हा

Nitish Government Floor Test Live Updates: ये वो हैं जो खेत लेकर नौकरियां देने की बात करते हैं- विजय सिन्हा

18 Sep 2024

बिहार की सियास घमासान तेज हो गया है वहीं आज बिहार में काफी अहम दिन है. पूरे देश की निगाहें इसपर टिकी हैं. एनडीए समर्थिक नीतीश कुमार की सरकार आज यानी 12 फरवरी को विधानसभा में अपना बहुमत पेश करने जा रही है. इस दंगल में आरजेडी भी पूरी तरह से तैयार खडी है और अपने विधायकों को टूटने से बचाने के लिए नजर गड़ा कर रख रही है. वहीं इस बीच बीजेपी और जेडीयू भी अपनी बहुमत के दावे भर रहे हैं. दूसरी ओर आरजेडी के नेता ऑपरेशन लोटस पर ऑपरेशन लालटेन का पलड़ा भारी बता रहे हैं. बता दें कि रविवार से ही आरजेडी के विधायक पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर हैं. वहीं राजनिती के इस मैदान पर बीजेपी भी एनडीए में शामिल दलों के विधायकों के साथ संपर्क में है. अब देखना दिलचस्प होगा की इस रेस में आखिर कौन आगे निकलता है तो  बिहार में होने वाले फ्लोर टेस्ट से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.

विधायक अभी तक नहीं पहुंचे विधानसभा.

बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के बहुमत परीक्षण से पहले शह मात का खेल जारी है. जानकारी के मुताबिक  अबतक JDU-RJD और BJP के 2-2 विधायक अभी तक भी विधानसभा नहीं पहुंचे हैं. जेडीयू के 3 MLA संजीव कुमार, दिलीप राय और बीमा भारती नहीं पहुंचे हैं. वहीं बीजेपी के मिश्रीलाल यादव, रश्मि वर्मा भी नहीं पहुंचे हैं. वहीं आरजेडी की नीलम देवी और चेतन आनंद सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ बैठ गए हैं.

दरअसल फ्लोर टेस्ट से पहले ही बिहार में सियासी पारा हाई हो चूका है. इस बीच आज सुबह पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है जिसको देखते हुए दावा ये भी किया जा रहा है कि चेतन आनंद को शनिवार की देर रात तेजस्वी के आवास से जाने दिया गया था. इसके बाद दो बार चेतन आनंद तेजस्वी के घर पहुंचे थे.

• बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. इससे पहले चेतन आनंद और नीलम देवी के बाद अब लखीसराय के विधायक प्रहलाद यादव भी जेडीयू विधायकों के साथ बैठ गए हैं.

• नवादा से पटना विधानसभा पहुंचे जेडीयू विधायक. पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद पहुंचाया पटन

• सीपीआई- एमएल के विधायक दल के नेता महबूब आलम ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से रंग बदलने की ऐसी उम्मीद कभी नहीं थी. उन्होंने कहा कि उनके रंग बदलने से अब तो गिरगिट भी परेशान हो गया है.

• विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया है. जिसके बाद आरजेडी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया.

• स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को हटाने के लिए की गई वोटिंग के बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सदन के सचिव वोटों की गिनती कर रहे हैं. स्पीकर को लेकर हुई वोटिंग का परिणाम आने के बाद साफ हो जाएगा कि नीतीश सरकार बहुमत पास कर पाएगी या फिर नहीं.

• तेजस्वी ने नीतिश को बताया दशरथ जैसा पिता

"समाजवादी लोगों का ऐसा चरित्र नहीं होता है"

बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव के आरोपों को लेकर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने जवाब देते हुए कहा कि “मैं आपको बता दूं कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है, हमने उसको पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने आपको समाजवादी परिवार का कहता है, उसका चरित्र ऐसा नहीं होता है, कथनी और करनी में अलग हो. सत्ता के लिए समझौता करने वाले लोग हैं.

• लोगों का नेचर और सिग्नेचर कभी नहीं बदलता

विजय सिन्हा ने कहा कि वंशवाद के कारण मजबूर होकर इनकी प्रताड़ना हमने देखी है. लोगों का नेचर और सिग्नेचर कभी नहीं बदलता है. कई विधायक ऐसे हैं, जिनमें क्षमता है, लेकिन उन्हें दरकिनार कर दिया गया. उन्हें कोई भी मौका और महत्व नहीं दिया गया.

• तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि ये लोग नौकरी की बात करते हैं. इन्होंने खेत लिखवाकर लोगों को नौकरियां दीं हैं. इस सरकार में बिहार को जंगलराज बना दिया गया, लेकिन एनडीए की सरकार ने अपराध पर लगाम लगाकर लोगों के जीवन को सुरक्षित देने का काम किया है. 

TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.  

 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X