- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Bihar Political Crisis: बिहार में सत्ता परिवर्तन की अटकलबाजियों के चलते एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें जदयू ने आज कोर कमेटी की बैठक को बुलाया है. ये बैठक आज दोपहर 3 बजे की जाएगी. हालांकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि नीतीश कुमार कल सुबह तक इस्तीफा दे सकते हैं. इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह राजभवन पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार कल शाम तक 9वीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.
इतना ही नहीं सूत्रों की मानें तो खबर ये भी है कि आज शाम को ही सीएम नीतीश कुमार राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा दे सकते हैं. जानकारी के मुताबिक भाजपा आज शाम तक नीतीश को समर्थन पत्र सौंप सकती है.
दिल्ली से पटना तक ताबड़तोड़ बैठकें
इस घमासान के बीच सीएम नीतीश कुमार बक्सर पहुंचे हैं उनके साथ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी साथ नजर आए हैं. वहीं मोतीहारी सांसद राधा मोहन सिंह भी राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने कहा कि वे राज्यपाल को कृषि मेले में शामिल होने का न्योता देने के लिए यहां आए हैं. साथ ही इस बीच दिल्ली से भी बड़ी खबर सामने आ रही है. सियासी उथल-पुथल के बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा गृहमंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं. इस दौरान उनके साथ चिराग पासवान भी थे.
मांझी ने दिया बड़ा बयान
बिहार के भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी इस बीच जीतनराम मांझी से मिलने उनके घर पहुंचे हैं. हालांकि इस दौरान दोनों के बीच क्या बातचीत हुई है इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. हालांकि शुक्रवार को HAM के मुखिया जीतनराम मांझी का एक बड़ा बयान भी सुनने को मिला है जिसमें उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई किसी का दोस्त नहीं होता और न ही कोई किसी का परमानेंट दुश्मन होता है. बता दें कि एक प्रेस वार्ता के दौरान जीतनराम मांझी ने कहा था कि उनके बेटे संतोष सुमन को डिप्टी बनाने का ऑफर दिया गया है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.