- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Punjab: पंजाब में पराली जलाने की घटना पर एनजीटी ने पंजाब सरकार को फटकार लागई. जिसमें एनजीटी ने कहा कि पंजाब में पराली जलाने में शामिल लोगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई, दरअसल 20 अक्टूबर को पंजाब में पराली जलाने की 656 घटना हुई थीं. जो अब 33 हज़ार से भी ज़्यादा हो गई हैं. इस पर एनजीटी ने पंजाब सरकार से बात करते हुऐ कहा कि आज भी पंजाब पूरा पंजाब लाल दिखाई दे रहा है, इस पर ऐक्शन क्यों नही लिया जा रहा है अगर ऐक्शन ले रहे है तो सुधार क्यों नही हो रहा है. NGT में मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर को सुनवाई होगी.
NGT ने किये पंजाब सरकार से ये सवाल
NGT ने पंजाब सरकार को घेरते हुऐ सवालो के जवाब तलब करने के लिए कहा कि सब्ज़िडी मशीन के लिए अपने कितना रुपया खर्च किया? जिस पर पंजाब सरकार का कहना है कि 11 हज़ार से ज़्यादा मशीनें दी गई हैं. एनजीटी ने फिर कहा आपका जो टारगेट है वह भी पूरा नहीं हो पाया है. पराली की घटना रोक लगाने में पंजाब सरकार पूरी तरह से फैल है, जबकि 8 नवंबर को हमारे आदेश के बाद भी वायु प्रदूषण में बदलाव नजर नही आ रहा है.
यह भी पढ़ें- Pm Modi Rajasthan Election : राजस्थान में बोले पीएम मोदी, सनातन पर भी दिया बयान
कई इलाकों में प्रदूषण से हालात गंभीर
इस प्रदूषण से शहर के कई इलाकों में हालात बहुत गंभीर बने हुऐ है. दिल्ली सरकार ने कहा IIT मुंबई की तरफ से स्मॉग टॉवर को लेकर रिपोर्ट मिली है NGT ने इलेक्ट्रॉनिक बसों को लेकर भी दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुऐ कहा कि रोज़ गाड़ियों से कितना प्रदूषण होता है. क्या उसका कोई डेटा है तुम्हार पास, हमें बतायें शहर में अभी कितनी इलेक्ट्रॉनिक बस सड़को पर चल रही है?
पराली को लेकर पंजाब सरकार ने दी अपनी सफाई
सवालों का तंज कसते हुऐ NGT ने कहा मौजूदा हालात को लेकर NGT चिंता में है, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी कोई असर नहीं हो रहा है. हांलाकि इसको लेकर पंजाब सरकार ने कहा कि पराली जलने के 48 घंटे के अंदर कार्रवाही की जा रही है. आपको बता दें अभी 33 हज़ार से ज़्यादा पराली जलाने की घटनाओं में से FIR सिर्फ 829 घटनाओं पर की गई.