- 34ºc, Sunny
- Sun, 10th Nov, 2024
सूरजपुर छत्तीसगढ़
सूरजपुर में बीते रविवार को तालिब शेख की पत्नी एवं बच्ची की निर्मम हत्या के मामले में पांच आरोपीयों को किया गया है गिरफ्तार जिसकी पुष्टि सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग एवं सूरजपुर पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे ने की है बताया गया कि आरोपी कुलदीप साहू अपने साथी आर्यन विश्वकर्मा रिंकू सिंह चंद्रकांत चौधरी सूरज साहू के साथ मिलकर आपसी रंजिश के वजह से आरोपीयों ने प्रधान आरक्षक तालिब सेख की हत्या करने की योजना बनाकर आरोपी उसके घर गया था तालिब शेख के न होने पर उसके पत्नी और बच्ची का निर्मम हत्या कर 5 किलोमीटर दूर पीढ़ा गांव में फेंक दिया फिलहाल सूरजपुर पुलिस आरोपियों को रिमांड लेने के फिराक में है ताकि अन्य पहलुओं पर भी बारिकी से जांच की जा सके इसके अलावा एस आई टी का भी गठन किया गया है जो संदेह पुलिस वालों के ऊपर भी जांच की जाएगी