- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 अगस्त को दिए गए आदेश को वापस ले लिया है. जिसमें कहा गया था कि कोचिंग संस्थानों पर रात 8 बजे के बाद बंद किया जाए. इस आदेश पर अब रोक लगाई गई है. इसके बाद इस आदेश की जमकर आलोचना की जा रही है. तो वहीं सचिव अखिलेश कुमार मिश्रा के हस्ताक्षर वाला एक नया आदेश जारी किया गया है. जिसमें शहर’ परियोजना के तहत निर्देश दिए गए हैं.
क्या है नया आदेश?
इस नए आदेश में कहा गया है कि ‘‘पिछले निर्देश को रद्द करते हुए नए निर्देश जारी किए गए हैं. जिसमें कहा गया है कि सुरक्षित शहर परियोजना तहत सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में कैमरे लगाए जानें चाहिए. आदेश में ये भी कहा गया है कि ‘‘कैमरे परिसरों के प्रवेश एवं निकास द्वार, कक्षाओं, गैलरी, बरामदों, में कैमरे लगाए जाए. साथ ही कोचिंग सेंटरों में छात्राओं के लिए शौचालय सुनिश्चित किया जाना चाहिए. ताजा आदेश में जिन संस्थानों में लड़कियां पढ़ रही हैं उन्हें अभी भी रात 8 बजे के बाद बंद रखने का ही आदेश दिया गया है.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज हो रहा है शपथ ग्रहण समारोह, जानें कौन-कौन करेगा शिरकत
पुराने आदेश पर सरकार को करना पड़ा आलोचना का सामना
आपको बता दें कि 30 अगस्त को यूपी सरकार ने एक पत्र जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि, रात के 8 बजे के बाद कोचिंग संस्थानों में लड़कियों की कक्षाएं नहीं लगनी चाहिए. साथ ही यह भी कहा गया कि, जिन कोचिंग सेंटरों में लड़कियां पढ़ रही हैं, अगर उन कोचिंग सेंटरों को रात आठ बजे के बाद खुले हुए पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. हालांकि अब इस आदेश को सरकार ने रद कर दिया है. वहीं जब सरकार ने राज्य में यह आदेश लागू किया था. तो सरकार को इसकी आलोचना का सामना करना पड़ा था. जिसमें कई विद्यार्थियों ने इस आदेश पर सवाल उठाये थे. तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टीयों ने भी इस मामले में यूपी सरकार को जमकर घेरा था.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.