- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
China Viral: जहां कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था, जिसके चलते काफी लोगों कि जान चली गई. यह एक ऐसी महामारी थी जिससे पूरा भारत अनजान था. इस बीमारी के चलते पूरे विश्व में दहशत का माहौल छा गया था. एक बार फिर ऐसी ही बीमारी आने मामला सामने आ रहा है. जिससे लोग बिल्कुल अनजान है. तो चलिए जानते है आखिर यह कौन सी बीमारी है?
क्या है यह बीमारी
आपको बता दें इस नई बीमारी की शुरुआत चीन से ही हुई है. चीन के उत्तर पूर्वी इलाके में स्थित लियाओनिंग में बच्चों के बीच एक रहस्यमयी बीमारी ने जन्म लिया है, इस बीमारी में निमोनिया के लक्षण बताए जा रहे है, जिससे फेफड़ों में सूजन, सांस लेने में तकलिफ, खांसी और बुखार के लक्षण पाए गए है. हालांकि इस बीमारी का खौफ इतना ज्यादा है कि यहा कि सरकार ने सभी स्कूलों बंद करने की तैयारी कर ली है. इस बीमारी के लक्षण निमोनिया से काफी हद तक मिलते-जुलते हैं वही दुसरी ओर इसके कुछ लक्षण निमोनिया से बिल्कुल अलग भी हैं.
WHO ने दी सावधान रहने की सलाह
WHO की मानें तो, लोगों को ज्यादा से ज्यादा सफाई रखने, रोज नाहाने और सावधान रहने की सलाह दी है. WHO की एक रिपोर्ट मे बताया गया है, लोगों को अगर किसी भी तरह की जरा भी अजीब दिक्कत दिखाई दे तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें. इसके अलावा लोगों अपनी सुरक्षा के लिए मास्क का इस्तेमाल करें.
क्या है भारत पर वायरस का असर?
जब से यह खबर सामने आई है भारतीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. अब देखना यह है कि क्या यह बीमारी भारत पर कोई असर डालती है या नही? हालांकि इसको लेकर भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है. इसको लेकर भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है. जिसमें बताया गया कि भारत में इस वायरस के फैलने के आसार काफी हद तक कम है. मंत्रालय पूरे मामले में कड़ी नजर बनाए हुऐ है. इसके अलावा कहा गया है कि भारत, इस खतरनाक वायरस से उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने को पूरी तरह तैयार है.