- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Mumbai Airport : राजधानी मुंबई में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मुंबई पुलिस को ईमेल कर बम से उडाने की धमकी दी गई. जिसके बाद पूरा पुलिस प्रशासन ही गया. पुलिस बताया कि यह मामला गुरुवार का है जब मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का टर्मिनल 2, को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी यह धमकी एक ईमेल के जरिये दी गयी है. जिसमें ईमेल भेजने वाले ने अपनी एक डीमाड भी रखी है. जिसमें कहा गया है 48 घंटों के अंदर बिटकॉइन में 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मांग की गई है.
अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
मुंबई पुलिस ने बताया, भारतीय दंड संहिता की धारा 385 और 505 (1) (बी) के तहत जनता या देश में डर फैलाना या फिर शांति भंग करना दंडनीय अपराध है फिलहाल एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आगे जांच कार्यवाही कर रही है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Elections 2023: गांधी परिवार से दिल का रिश्ता, मोदी मेरी चिंता न करें…
ईमेल के जरिये मिली धमकी
मुंबई पुलिस ने बताया कि जब यह ईमेल प्रशासन को मिला तो सभी अधिकारी अलट हो गये बताया कि जिस ईमेल आईडी से धमकी दी गई वह-quaidacasrol@gmail.com है इस ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर, धमकी भरा मेल भेजा गया है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस आधिकारीयों कि मानें तो यह मेल गुरुवार सुबह तकरीबन 11 बजे आया था. यह मेल मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के इनबॉक्स को किया गया था.