- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Digvijay Singh on EVM: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना कराना पड़ा है. वहीं बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. जिसमें 163 सीटों का खिताब अपने नाम कर लिया है. अगर कांग्रेस की बात करें तो 230 विधानसभा सीटों ने कुल 66 पर जीत मिली है. इस बीच कांग्रेस पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह का एक बयान सामने आ रहा है. जिसमें उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग (ईवीएम) मशीन को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है. जो इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है. आईये जानते है क्या है ये बयान?
सोशल मीडिया पर किया विरोध
दरअसल दिग्विजय सिंह ने एक्स पर पोस्टल बैलेट वोटों का आंकड़ा शेयर किया. जिसमें उन्होंने कहा कि “सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा कि पोस्टल बैलेट के जरिए कांग्रेस को प्रदेश की 199 सीटों पर बढ़त मिली थी, इनमें से ज्यादा तर सीटों पर ईवीएम काउंटिंग में हमें मतदाताओं का पूर्ण विश्वास न मिल सका है.” जिसके बाद ईवीएम पर सवाल खड़े करते हुए.
दिग्विजय सिंह ने X पर पोस्ट करते हुऐ लिखा कि ”चिप वाली किसी भी मशीन को हैक किया जा सकता है. मै लगातार 2003 से ईवीएम के जरिये मतदान का विरोध करता आ रहा हूं. क्या हम अपने भारतीय लोकतंत्र को पेशेवर हैकरों द्वारा नियंत्रित करने की अनुमति दे सकते हैं! इसका समाधान सभी राजनीतिक दलों को करना चाहिए.
Postal ballots के ज़रिए कांग्रेस को वोट देनेवाले और हम पर भरोसा जतानेवाले सभी मतदाताओं का धन्यवाद!
— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 4, 2023
तस्वीरों के आँकड़ों में एक प्रमाण है जो यह बताता है कि पोस्टल बैलेट के ज़रिए हमें यानी कांग्रेस को 199 सीटों पर बढ़त है।
जबकि इनमें से अधिकांश सीटों पर ईवीएम काउंटिंग में हमें… pic.twitter.com/grmdeEn0uA
देश में हुए चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में BJP ने 3 राज्यों में जीत का खिताब हासिल किया है. अब बीजेपी की जीत के बाद कांग्रेस के नेता ईवीएम के खराब होने और हैक किए जानें पर सवाल उठा रहे है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उम्मीदों से बहतर सीट मिली है. देखने वाली बात यह भी है कि बीजेपी ने इस बार 163 सीटों जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस को 66 सीटों पर विजय प्राप्त की है.